राजनीति

खेमा बदलते ही नीतीश ने किए अपने सख्त तेवर, इन बयानों से दिए भविष्य के संकेत

पटना, बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर करते हुए नीतीश कुमार ने 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, नीतीश के साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल होते ही नीतीश के तेवर बदल गए हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद जिस अंदाज और सख्त तेवर में भाजपा से लेकर नरेंद्र मोदी तक पर हमले किए, उसमें भविष्य की राजनीति के संकेत मिलने लगे हैं.

विपक्षी एकजुटता

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही नीतीश कुमार ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की एकजुटता का आह्वान किया, साथ ही ये भी कहा कि ‘जो लोग 2014 में सत्ता में आए थे क्या वे 2024 में भी विजयी होंगे? मैं ये बात सभी विपक्षी दलों से कहना चाहता हूं कि 2024 के लिए एकजुट होने बहुत ज़रूरी है. लेकिन ये भी कह दूँ कि मैं ऐसे किसी पद (पीएम) की रेस में नहीं हूं.’

नीतीश ने बिहार में जिस तरह से सभी छोटे-बड़े तमाम विपक्षी दलों का समर्थन जुटाया है, जिसमें आरजेडी से लेकर कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां तक शामिल हैं, वो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन में ज़रूर शामिल हो सकती हैं.

अटल बिहार वाजपेयी के बहाने मोदी पर निशाना

नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के बहाने नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. वाजपेयी और मोदी के बीच अंतर को लेकर पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि वाजपेयी जी बहुत प्रेम करते थे, उन्हें हम कभी नहीं भूल सकते हैं, उस समय की तो बात ही अलग थी. अटल जी और उस वक्त के लोगों में जो प्रेम था, उसे भूलाए भी भूला नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर कुछ नहीं कहना है, हमने उन्हें एक आदमी दिया था, वह तो उनका ही हो गया. यह बात कहकर नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर आरसीपी सिंह पर निशाना साध दिया और मोदी पर बिना कुछ कहते हुए भी बहुत कुछ कह दिया.

नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया, लेकिन उनकी तरफ से जेडीयू को ही खत्म करने की कोशिश की गई. इसलिए हम पुरानी जगह पर लौट गए.

पीएम उम्मीदवारी पर नहीं कहा कुछ

नीतीश कुमार ने विपक्षी खेमे में खड़े होने की बात कह कर अपनी दावेदारी जरूर पक्की कर ली है, लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए अपने पत्ते नहीं खोले. प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर नीतीश कुमार ने कहा, मैं कोई दावेदार नहीं हूँ. हमने जो भी निर्णय लिया है, पार्टी के साथियों के साथ लिया है, साल 2024 में विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि यह अभी तक इस बारे में कुछ भी तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं, हालांकि ये भी सच है कि जेडीयू के बड़े नेता लगाकार नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताते आए हैं.

 

बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

Aanchal Pandey

Recent Posts

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

11 minutes ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

3 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

3 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

3 hours ago

दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना 50 सिगरेट फूंकने के बराबर, घर से निकलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…

3 hours ago

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान OTT से करेंगे डेब्यू, फिर खड़ा होगा नेपोटिज्म का मुद्दा?

शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…

3 hours ago