राजनीति

खेमा बदलते ही नीतीश ने किए अपने सख्त तेवर, इन बयानों से दिए भविष्य के संकेत

पटना, बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर करते हुए नीतीश कुमार ने 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, नीतीश के साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल होते ही नीतीश के तेवर बदल गए हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद जिस अंदाज और सख्त तेवर में भाजपा से लेकर नरेंद्र मोदी तक पर हमले किए, उसमें भविष्य की राजनीति के संकेत मिलने लगे हैं.

विपक्षी एकजुटता

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही नीतीश कुमार ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की एकजुटता का आह्वान किया, साथ ही ये भी कहा कि ‘जो लोग 2014 में सत्ता में आए थे क्या वे 2024 में भी विजयी होंगे? मैं ये बात सभी विपक्षी दलों से कहना चाहता हूं कि 2024 के लिए एकजुट होने बहुत ज़रूरी है. लेकिन ये भी कह दूँ कि मैं ऐसे किसी पद (पीएम) की रेस में नहीं हूं.’

नीतीश ने बिहार में जिस तरह से सभी छोटे-बड़े तमाम विपक्षी दलों का समर्थन जुटाया है, जिसमें आरजेडी से लेकर कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां तक शामिल हैं, वो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन में ज़रूर शामिल हो सकती हैं.

अटल बिहार वाजपेयी के बहाने मोदी पर निशाना

नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के बहाने नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. वाजपेयी और मोदी के बीच अंतर को लेकर पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि वाजपेयी जी बहुत प्रेम करते थे, उन्हें हम कभी नहीं भूल सकते हैं, उस समय की तो बात ही अलग थी. अटल जी और उस वक्त के लोगों में जो प्रेम था, उसे भूलाए भी भूला नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर कुछ नहीं कहना है, हमने उन्हें एक आदमी दिया था, वह तो उनका ही हो गया. यह बात कहकर नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर आरसीपी सिंह पर निशाना साध दिया और मोदी पर बिना कुछ कहते हुए भी बहुत कुछ कह दिया.

नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया, लेकिन उनकी तरफ से जेडीयू को ही खत्म करने की कोशिश की गई. इसलिए हम पुरानी जगह पर लौट गए.

पीएम उम्मीदवारी पर नहीं कहा कुछ

नीतीश कुमार ने विपक्षी खेमे में खड़े होने की बात कह कर अपनी दावेदारी जरूर पक्की कर ली है, लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए अपने पत्ते नहीं खोले. प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर नीतीश कुमार ने कहा, मैं कोई दावेदार नहीं हूँ. हमने जो भी निर्णय लिया है, पार्टी के साथियों के साथ लिया है, साल 2024 में विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि यह अभी तक इस बारे में कुछ भी तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं, हालांकि ये भी सच है कि जेडीयू के बड़े नेता लगाकार नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताते आए हैं.

 

बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

Aanchal Pandey

Recent Posts

UP पुलिस ने वर्कशॉप स्टाफ की सीधी भर्ती पर दिया बड़ा अपडेट, जानें नोटिस में क्या लिखा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…

8 hours ago

रेलवे भर्ती बोर्ड ने निकाली 32,438 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…

8 hours ago

महाराष्ट्र: अजित पवार को झटका देने की तैयारी में छगन भुजबल, चल दी बड़ी चाल

महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…

8 hours ago

रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का राज खोला, बोले मुझे लगा अब यहां…

रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…

9 hours ago

संसद में हुई हाथापाई पर CISF डीआईजी का बड़ा बयान, कहा- जो भी हुआ उसमें…

गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…

9 hours ago

CISF अब ऐसे होगी तैनाती, इन्हें दी जाएगी मनपसंद पोस्टिंग

25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…

9 hours ago