नीतीश ने सजा दी बारात लेकिन दूल्हा कौन है? विपक्षी दलों की बैठक पर BJP का तंज

नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना में होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक को केवल कुछ ही घंटों का समय बाकी है. ऐसे में बयानबाजी होना भी स्वाभाविक है. बता दें, आज यानी 23 जून को पटना में देश के कई विपक्षी दल मिलकर भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति बनाने जा रहे हैं. ये पहली बार होगा जब एक ही मंच पर विपक्षी एकजुटता दिखाई देगी. दूसरी ओर भाजपा ने इस महाजुटान को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है.

#WATCH | "Nitish Kumar 2024 ke liye baaraat saja rahe hai Patna mai, baaraat me to dulha bhi hota hai, pr is baaraat ka dulha kon hai? (Nitish Kumar is decorating the wedding procession for the 2024 elections in Patna, but who is the groom (PM contender). Everyone is calling… pic.twitter.com/4RfIVLsVkF

— ANI (@ANI) June 23, 2023

दूल्हा कौन है? – रविशंकर प्रसाद

 

बीजेपी सांसद और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी एकजुटता पर तंज कसते हुए कहा, पटना में नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं. लेकिन बारात में तो दूल्हा भी होता है पर इस बारात का दूल्हा कौन है? बता दें, दूल्हा कहकर रविशंकर प्रसाद ने पीएम दावेदार के मुद्दे पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि विपक्षी दलों के एक साथ आने के बाद भी प्रधानमंत्री के चेहरे पर मुहर नहीं लग पाई है. इस बात को लेकर भाजपा शुरुआत से ही विपक्षी एकता पर हमला करती नज़र आ रही है.

 

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा सांसद सुशील मोदी ने भी कुछ इसी तरह का बयान देते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा था. बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर मीडिया से कहा, “सब दूल्हे हैं, बाराती कोई नहीं है”.

पप्पू यादव बोले ये

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, ये देश के विपक्ष की बैठक नहीं है, ये बैठक देश को 140 करोड़ लोगों की जिंदगी और उनके हिफाजत के लिए है। बैठक बिहार को हमेशा अपमान की दृष्टि से देखने के खिलाफ है और अच्छी शुरुआत के लिए है…कांग्रेस भाजपा को हराने वाली अकेली पार्टी है, देश में कांग्रेस से अलग रहकर कोई भाजपा को नहीं हरा सकता.

 

Tags

" Lok Sabha Elections"BJD opposition meetingcm bhagwant mannCM Nitish kumarm Lok sabha elections 2024elections 2024JDS opposition meetingLalu Prasad YadavMamata BanerjeeMehbooba MuftiNitish has given a wedding procession but who is the bridegroom?
विज्ञापन