Advertisement

समय पर कभी फैसले नहीं लेती सरकार- ये क्या बोल गए नितिन गडकरी

नई दिल्ली, अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित नितिन गडकरी ने एक बार फिर अपने ही अंदाज में एक ऐसी बात कह दी है जो सरकार को बहुत चुभ सकती है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार समय पर फैसले नहीं लेती है और यही सबसे बड़ी समस्या है. NATCON […]

Advertisement
समय पर कभी फैसले नहीं लेती सरकार- ये क्या बोल गए नितिन गडकरी
  • August 23, 2022 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित नितिन गडकरी ने एक बार फिर अपने ही अंदाज में एक ऐसी बात कह दी है जो सरकार को बहुत चुभ सकती है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार समय पर फैसले नहीं लेती है और यही सबसे बड़ी समस्या है. NATCON 2022 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, ‘आप चमत्कार कर सकते हैं, यहां संभावनाएं भी मौजूद हैं और क्षमता भी है इसलिए मेरा कहना है कि भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर का भविष्य सुनहरा है. हमें अच्छी तकनीक और नए सुधारों को स्वीकारना होगा. समय आ गया है जब हमें दुनिया और भारत की अच्छी रिसर्च और सफल प्रैक्टिस को स्वीकारना होगा.’

समय सबसे बड़ी पूँजी

नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे पास वैकल्पिक चीज़ें होनी चाहिए, इससे हम चीज़ों की क्वॉलिटी से समझौता किए बिना ही लागत में कमी ला सकते है. निर्माण के काम में जो समय लगता है वो सबसे अहम होता है यही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. इसमें सबसे बड़ी समस्या यह है कि सरकारें समय पर फैसले नहीं लेती हैं. उन्होंने कहा कि तकनीक और संसाधनों से भी ज्यादा कीमती समय है. उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत क्षमता है, लेकिन हम 60 लाख करोड़ रुपये के ईंधन का आयात करते हैं और यह समस्या की बात है, उन्होंने कहा कि हमें हमेशा यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि काम समय से पूरा हो क्योंकि समय ही
सबसे बड़ी पूंजी है.

नितिन गडकरी ने कहा कि मैं जब महाराष्ट्र में मंत्री था तो मैंने कह दिया था कि जो 1 दिन पहले बनेगा तो एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा, लेकिन यदि देरी हुई तो फिर इसी हिसाब से फाइन देना होगा. माहिम में फ्लाईओवर बनाने के लिए समय 24 महीने का था, लेकिन ठेकेदार ने 21 महीने में ही इसे तैयार कर दिया, इसकी वजह यह थी कि उसे बोनस मिलना था.

 

सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न

Advertisement