नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाए जाने के बाद से ही चर्चा में छाए हुए हैं. उनके बयानों को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्मा गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे उन्होंने अफवाह बताया है, दरअसल, गडकरी ने इस वीडियो में कहा है कि, ”मेरा मंत्रीपद गया तो गया, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता…” अब नितिन गडकरी ने वायरल हो रही इस क्लिप का पूरा वीडियो शेयर कर हकीकत बताई है, इसी के साथ उन्होंने इन अफवाह फैलाने वालों को भी फटकारा है.
नितिन गडकरी ने एके के बाद एक कई ट्वीट कर उनके बारे में अफवाह फैलाने वालों के प्रति नाराज़गी जताते हुए कानून कार्रवाई करने की बात भी कही है. उन्होंने ट्वीट में कहा, ”आज फिर एक बार मुख्यधारा की मीडिया, सोशल मीडिया के कुछ वर्गों और खास तौर से कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ के लिए मेरे बयान को तोड़-मरोड़ या यूँ कहें कि उलट-पुलट कर पेश करके मेरे खिलाफ नापाक और मनगढ़ंत अभियान चलाने की कोशिश की हैं.”
उन्होंने आगे कहा, ”मैं कभी भी इस तरह के दुर्भावनापूर्ण एजेंडे से परेशान नहीं हुआ हूं लेकिन फिर भी इससे जुड़े हुए सभी लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि मैं अपनी सरकार, पार्टी, और मेहनती कार्यकर्ताओं के हित में उन्हें कानून के दायरे में ले जाने से कभी नहीं हिचकिचाऊंगा.” इसी के साथ उन्होंने वायरल क्लिप का पूरा वीडियो भी शेयर किया है और इसकी सच्चाई बताई है.
शेयर किए गए पूरे वीडियो में वह 1996 का किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं, इस दौरान गडकरी महाराष्ट्र के मंत्री थे.
पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में…
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…