Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Nirmala Sitharaman on Rahul Bajaj criticism: राहुल बजाज के सरकार की आलोचना करने पर भड़कीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कहा- राष्ट्रीय हित को नुकसान पहुंचा सकती है आलोचना

Nirmala Sitharaman on Rahul Bajaj criticism: राहुल बजाज के सरकार की आलोचना करने पर भड़कीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कहा- राष्ट्रीय हित को नुकसान पहुंचा सकती है आलोचना

Nirmala Sitharaman on Rahul Bajaj criticism, Rahul Bajaj per Bhadki Nirmala Sitharaman: राहुल बजाज के सरकार की आलोचना करने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भड़क गईं. उन्होंने ट्विटर पर उनके लिए लिखा कि आलोचना राष्ट्रीय हित को नुकसान पहुंचा सकती है. इससे पहले बिजनेसमैन राहुल बजाज गृह मंत्री अमित शाह के सामने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर बरसे थे. उन्होंने कहा था कि- कारोबारियों में असंतोष है और लोग आलोचना से डरते हैं. गृह मंत्री अमित शाह और बिजनेसमैन राहुल बजाज एक साथ इकोनॉमिक्स टाइम्स अवॉर्ड इवेंट में मौजूद थे जहां दोनों का आमना-सामना रहा.

Advertisement
Nirmala Sitharaman on Rahul Bajaj criticism
  • December 2, 2019 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज ने शनिवार को बयान दिया कि इंडिया इंक नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करने से डरता है. इसी पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके कहा कि यदि उनका ये बयान तूल पकड़ता है तो राष्ट्रीय हितों को चोट पहुंचा सकता है. राहुल बजाज नए एक इवेंट में गृह मंत्री अमित शाह के सामने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बोलते हुए कहा था कि भारतीय व्यापारी नेता मोदी सरकार की आलोचना करने से डरते थे क्योंकि उन्हें यह भरोसा नहीं था कि सरकार किसी भी आलोचना की सराहना करेगी. इसी के जवाब में वित्त मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल बजाज द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब दिया. राहुल बजाज को संबोधित किया गया. प्रश्न/ आलोचनाएं सुनी जाती हैं और उनका उत्तर दिया जाता है. हमेशा किसी मुद्दे की धारणा बनाने से बेहतर है कि जवाब ढूंढे जाएं. क्योंकि ये तूल पकड़ने पर राष्ट्रीय हित को चोट पहुंचा सकता है.

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह और बिजनेसमैन राहुल बजाज शनिवार को एक साथ इकोनॉमिक्स टाइम्स अवॉर्ड इवेंट में मौजूद थे. राहुल बजाज की आलोचना के जवाब में अमित शाह ने कहा कि इंडिया इंक के पास डरने की कोई बात नहीं है. मीडिया में केंद्र की आलोचना की गई है. अगर आप कह रहे हैं कि ऐसा माहौल है, तो हमें इस पर सुधार करने के लिए काम करने की जरूरत है. वहीं रविवार को बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने राहुल बजाज की कही गई बातों का समर्थन किया.

किरण मजूमदार ने कहा, आशा है कि सरकार उपभोग और विकास को पुनर्जीवित करने के लिए समाधान के लिए इंडिया इंक तक पहुंचती है. अब तक हम सभी पारिया हैं और सरकार हमारी अर्थव्यवस्था की कोई आलोचना नहीं सुनना चाहती है. हालांकि अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने कहा कि वास्तव में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. वहीं आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, राहुल बजाज अमित शाह के सामने खड़े हो सकते हैं और दूसरों को उनके साथ जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

Also read, ये भी पढ़ें: Rahul Bajaj Criticizes Narendra Modi Government: अमित शाह के सामने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसे बिजनेसमैन राहुल बजाज, कहा- कारोबारियों में असंतोष, आलोचना से डरते हैं लोग

NCP Congress Shiv Sena Govt: विधानसभा में महा विकास अघाड़ी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग, CM उद्धव ठाकरे ने कहा हमेशा हिंदुत्व विचारधारा के साथ, देवेंद्र फडणवीस बोले- फिर लौटकर आऊंगा

Narendra Modi Govt Big Anouncement For BSF Jawans: नरेंद्र मोदी सरकार का BSF जवानों को तोहफा, मिलेगी जम्मू-दिल्ली फ्री हवाई यात्रा, शहीद के परिजनों को दिल्ली में सस्ता मकान और 30 लाख का बीमा

RBI may Cut Interest Rates: आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिए आरबीआई एक बार फिर ब्याज दरों में कर सकता है कटौती

Tags

Advertisement