मुंबईः पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है. इसी महीने महाराष्ट्र के अलीबाग स्थित नीरव मोदी के करीब 40 करोड़ रुपये के फार्म हाउस को डायनामाइट से गिराने के बाद अब मुंबई में नीरव मोदी की पेंटिंग्स की नीलामी की गई है. सोमवार को मुंबई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नीलामी करवाई, जिसमें करीब 60 करोड़ रुपये मिले.
आयकर विभाग को नीरव मोदी के घर से ये पेंटिंग्स मिले थे. इनमें मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा, वीएस गायतोंडे, एफएन सूजा, जगन चौधरी और अकबर पद्मसी की कलाकृतियां शामिल हैं. मालूम हो कि वीएस गायतोंडे द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग 25.24 करोड़ रुपये में बिकी जो कि सबसे महंगी है. आईटी डिपार्टमेंट ने नीरव मोदी की कुल 68 पेंटिग्स की नीलामी लगवाई.
मालूम हो कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत कोर्ट ने 20 मार्च को जांच एजेंसियों को नीरव मोदी के मालिकाना हक वाली 173 पेंटिंग और 11 गाड़ियां नीलाम करने की इजाजत दी थी, जिसके बाद आयकर विभाग ने इन पेंटिंग्स की नीलामी की.
उल्लेखनीय है कि पीएनबी से 14 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी नीरव मोदी फिलहाल लंदन की जेल में है और उसके प्रत्यर्पण से जुड़ी कार्रवाई हो रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई की टीम शुक्रवार यानी 29 मार्च को लंदन रवाना होगी, जहां नीरव मोदी के प्रत्यर्पण से जुड़ी कार्रवाई शुरू होगी.
यहां बता दूं कि नीरव मोदी की फर्म केमलॉट एंटरप्राइजेज ने नीरव मोदी की 68 पेंटिंग्स की नीलामी के खिलाफ रेवेन्यू डिपार्टमेंट को कानूनी नोटिस भेजा था. साथ ही मांग की थी कि यह नीलामी गैर कानूनी है और इसे रद्द किया जाना चाहिए.
मालूम हो कि भारत सरकार लंबे समय से भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने की कोशिश में है. भारत सरकार की कोशिशों के बाद ही नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने के लिए लंदन कोर्ट ने उसके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया था.
सूत्रों का कहना है कि बैंक का पैसा निकलवाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय उसके प्रत्यर्पण के बाद उसकी संपत्तियों को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. नीरव मोदी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत अर्जी भी दी थी लेकिन लंदन स्थित कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था. नीरव मोदी को 29 मार्च तक जेल में रहना पड़ेगा.
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…