बनारस, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने एक दिन के प्रवास पर रविवार सुबह बनारस पहुंचे (Nepal PM In India) हैं, नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर का विमान नई दिल्ली से सुबह वाराणसी के लिए रवाना हुआ. प्रधानमंत्री शेर बहादुर सुबह दस बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पर वह एयर इंडिया के विमान से पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल के पीएम स्वागत किया. इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी अर्जू देउबा और नेपाल के अधिकारी भी मौजूद थे.
बाबा दरबार और नेपाली मंदिर में दर्शन पूजन के बाद नेपाली प्रधानमंत्री ने ताज होटल में विश्राम करने के बाद सीएम योगी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के आपसी संबंधों को विस्तार देने पर ज़ोर दिया, साथ ही यूपी और नेपाल के संबंधों को विस्तार देने पर मंथन किया गया. वहीं, प्रशासिनक अधिकारियों ने भी नेपाल के अधिकारियों संग आपसी संबंधों को लेकर गहन परिचर्चा की. ताज होटल की विजिटर बुक में नेपाल के पीएम ने अपना संदेश भी दर्ज किया. अपने लगभग पांच घंटे के काशी प्रवास के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री की पूरी कशी यात्रा धर्म और अध्यात्म से जुड़ी रही.
काल भैरव मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री बाबा दरबार गए और वहां वैदिक परंपराओं के मुताबिक बाबा का दर्शन पूजन और अनुष्ठान किया. इसी दौरान उन्होंने नेपाल की सुख समृद्धि और शांति के लिए बाबा का आशीर्वाद भी माँगा.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…