नई दिल्ली: आम चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन का नाम तय होने के बाद से सियासी हमले तेज हो गए हैं. विपक्ष भी लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है. अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कर भाजपा पर तंज कैसा है. थरूर ने ट्वीट कर लिखा है, NDA की लगेगी लंका, […]
नई दिल्ली: आम चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन का नाम तय होने के बाद से सियासी हमले तेज हो गए हैं. विपक्ष भी लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है. अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कर भाजपा पर तंज कैसा है. थरूर ने ट्वीट कर लिखा है, NDA की लगेगी लंका, बजेगा INDIA का डंका, जीतेगा INDIA.
गौरतलब है कि 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक हुई थी. इस बैठक में सभी विपक्षी दलों के बीच गठबंधन के नाम को लेकर भी सहमति बनी है. जहां विपक्षी दलों ने अपने महागठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A) रखा है. बता दें, साल 2024 में आम चुनाव हैं जिसे देखते हुए सभी विपक्षी पार्टियां एक हो गई हैं. इसी कड़ी में 17 और 18 जुलाई को हुई बैठक में 26 दल शामिल हुए थे जहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई. वहीं विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखे जाने पर भाजपा भी लगातार हमलावर है. ये नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा सुझाया गया था.
NDA की लगेगी लंका
बजेगा अब INDIA का डंकाजीतेगा 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀! 🇮🇳
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 19, 2023
दूसरी ओर भाजपा का दावा है कि विपक्षी बैठक के बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज़ चल रहे हैं. हालांकि JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इन दावों को ख़ारिज कर दिया है.
ललन सिंह ने इन खबरों को कोरी अफवाह करार दिया है. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए ललन सिंह- नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं। सूत्रधार कभी नाराज नहीं होता। यह अफवाह मीडिया द्वारा फैलाई जा रही है। यह बात पूरी तरह गलत है। कोई नाराजगी नहीं है। मुंबई में जो अगली बैठक होगी, उसमें आगे की रणनीति तय होगी। इंडिया नाम से नाराजगी के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि सबकी सहमति से विपक्षी एकता का नाम I.N.D.I.A. रखा गया है इसमें किसी को आपत्ति नहीं है।”