पटनाः बिहार में लंबे समय से बीजेपी और जेडीयू के बीच लोकसभा सीटों को लेकर चल रहे गतिरोध का रविवार को हल निकल गया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविवार दोपहर एनडीए के नेताओं ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17-17 सीटों पर एनडीए गठबंधन की दोनों बड़ी पार्टियां जेडीयू और बीजेपी चुनाव लड़ेंगी. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को 6 सीटें मिली हैं. लोजपा हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, वैशाली, नवादा और जमुई सीट पर अपने कैंडिडेट उतारेगी.
बिहार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सासाराम, सारण, आरा, बक्सर, औरंगाबाद, शिवहर, उजियारपुर और महाराजगंज से कैंडिडेट उतारेगी.
बिहार जेडीयू के अध्यक्ष ने कहा कि जेडीयू वाल्मिकी नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सीवान, भागलपुर, किशनगंज, सुपौल, कटिहार, मुंगेर, जहानाबाद, नालंदा, कटिहार, गोपालगंज, मधेपुरा, बांका, गया, कराकट लोकसभा सीट पर अपने कैंडिडेट उतारेगी.
मालूम हो कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर इस बार एनडीए और महागठबंधन में कड़ा मुकाबला होने वाला है. जहां एनडीए में जेडीयू, बीजेपी और एलजेडी जैसी पार्टी है, वहीं महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और अन्य पार्टियां हैं.
बिहार की 40 सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक सातों चरणों में चुनाव होने हैं. 11 अप्रैल को 4 सीटों पर चुनाव होने हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार में सीट बंटवारे को लेकर जेडीयू, बीजेपी, एलजेपी और आरएलएसपी के बीच लंबे समय से तनाव था.
आरएलएसपी तो नाराज होकर एनडीए से निकल भी गई. अब जाकर पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बिहार बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी और लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष राम विलास पासवान के बीच सहमति बन पाई है. आज ही बीजेपी की पहली लिस्ट भी आने वाली है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…