NCW Issues Notice To Congress President Rahul Gandhi: राहुल गांधी को राष्ट्रीय महिला आयोग ने कारण नोटिस भेजा है. बुधवार को राजस्थान में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री डर गए हैं और अपने बचाव के लिए उन्होंने महिला मंत्री को सामने कर दिया.
नई दिल्ली. NCW Issues Notice To Congress President Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन पर बयान देना महंगा पड़ता दिख रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग (nwc) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी को कारण नोटिस भेजा है. बुधवार को राजस्थान में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री डर गए हैं और अपने बचाव के लिए उन्होंने महिला मंत्री को सामने कर दिया. राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
महिला आयोग ने राहुल गांधी के इस बयान को पुरुषवादी मानसिकता करार देते हुए उन्हें खिलाफ नोटिस जारी किया है. महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा, राहुल गांधी महिला को कमजोर मानते हैं? यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण, लैंगिक असमानता से भरा तथा महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित था. उन्होंने जो बयान दिया वह निंदनीय, महिला के लिए अपमानजनक है. हमने नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है कि बयान के पीछे उनकी क्या मंशा थी?
NCW chairperson Rekha Sharma: We've asked explanation from Rahul Gandhi for why he said what he said y'day in tweets. The statement was pathetic, sexist & misogynistic. That's why we've sent him a notice. He has to explain what does he mean when he is trying to talk low of women pic.twitter.com/v04TFieVZr
— ANI (@ANI) January 10, 2019
National Commission for Women (NCW) issues notice to Congress President Rahul Gandhi over his statement "PM ran away & asked a 'mahila' (Defence Minister Nirmala Sitharaman) to defend him" pic.twitter.com/xTAyqNeXg1
— ANI (@ANI) January 10, 2019
राहुल गांधी ने अपनी एक रैली के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने बचाव में एक महिला का सहारा लिया ,क्योंकि वह खुद की रक्षा नहीं कर सकते थे. राहुल गांधी ने कहा था कि ’56 इंच का सीना वाले चौकीदार भाग खड़े हुए और एक महिला सीतारमन जी से कहा मेरी रक्षा करें. मैं खुद की रक्षा करने में समर्थ नहीं हूं. ढाई घंटे तक महिला उनकी रक्षा नहीं कर सकी. मैंने तो सीधा सा सवाल किया था, जिसका हां या ना में उत्तर था, लेकिन वह उत्तर नहीं दें सकीं’
With all due respect Modi Ji, in our culture respect for women begins at home.
Stop shaking. Be a man and answer my question: Did the Air Force and Defence Ministry object when you bypassed the original Rafale deal?
Yes? Or No? #RafaleScam
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2019
Rajya Sabha Quota Bill: लोकसभा से पास 10% सवर्ण आरक्षण बिल राज्यसभा से जस का तस पारित