NCP Congress Shiv Sena Govt: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा के विशेष सत्र में विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस को दोस्त बताया तो वहीं पूर्व सीएम फडणवीस ने अपने भाषण में दो पक्तियां सुनाते हुए अपनी वापसी का दावा किया.
मुंबई. महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना ( महा विकास अघाड़ी ) की सरकार बनने के बाद विधानसभा सत्र में सीएम उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को लेकर चर्चा की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे हमेशा हिंदुत्व की विचारधारा के साथ हे हैं. उन्होंने कहा कि वे कभी भी हिंदुत्व की विचारधारा को नहीं छोड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता नाना पटोले को स्पीकर बनने पर भी बधाई व्यक्त की.
पूर्व सीएम और विधानसभा में विपक्ष नेता बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे उनके दोस्त हैं, इसलिए उद्धव कभी भी पूर्व मुख्यमंत्री को विपक्षी नेता रूप में नहीं देखते हैं. उद्धव ठाकरे ने तंज भरे अंदाज में आगे कहा कि वे लोगों को आश्वस्त करते हैं कि कुछ भी आधी रात को नहीं करेंगे और जो करेंगे लोगों के हित के लिए करेंगे.
किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने सदन में कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार का उद्देश्य ने सिर्फ किसानों का कर्जा माफ करता है बल्कि सरकार को उनकी परेशानियों को भी दूर करना है.
देवेंद्र फडणवीस ने दो पंक्तियों के जरिए साधा सत्ताधारी उद्धव बालासाहेब ठाकरे सरकार पर निशाना
महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में विपक्ष में बैठे पूर्व मुख्य़मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नई सरकार पर निशाना साधने में कोई कमी छोड़ी. सदन के पहले दिन से ही हमलावर देवेंद्र फडणवीस ने कहा सदन में भाषण के दौरान 4 लाइनों की कविता सुनाकर राज्य में अपनी वापसी की हिम्मत दिखाई.
देवेंद्र फडणवीस ने सदन में भाषण के दौरान कहा ” मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आउंगा. खुद देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपनी वीडियो शेयर की जिसमें वे दो पंक्तियां पढ़ते नजर आ रहे हैं.
अवकाळी पावसामुळे शेतकऱ्यांचे नुकसान झाले, त्यांना २५,००० रुपये हेक्टरी मदत तत्काळ देण्यात यावी, अशी मागणी आज विधानसभेत केली. मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरेजी यांनी स्वतः तशी मागणी केली होती, ती आता त्यांनी त्वरेने पूर्ण करावी आणि बळीराजाला तत्काळ दिलासा द्यावा!#MaharashtraAssembly pic.twitter.com/worKwpAYZa
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 1, 2019
महा विकास अघाड़ी की सरकार में अभी भी मंत्रियों के विभागों को बंटवारा नहीं
शरद पवार की एनसीपी, सोनिया गांधी की कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने मिलकर सरकार तो बना ली लेकिन अभी तक तीनों दल मिलकर विभागों का बंटवारा नहीं कर पाए हैं. हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा.
गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के 2-2 मंत्रियों ने भी शपथ ली. जिसके बाद 28 नवंबर को महा विकास अघाड़ी की सरकार ने 169 विधायकों के समर्थन के साथ फ्लोर टेस्ट पास किया. हालांकि, बीजेपी ने इस दौरान वॉक आउट कर दिया और विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.