Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नेहरू-गांधी परिवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमलों से भड़के शरद पवार, बोले- पद की गरिमा बनी रहनी चाहिए

नेहरू-गांधी परिवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमलों से भड़के शरद पवार, बोले- पद की गरिमा बनी रहनी चाहिए

संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अब मोदी सरकार पर हमला बोला. शरद ने बुधवार को कहा कि उच्च पद वाले किसी व्यक्ति को इस तरह के व्यक्तिगत हमले नहीं करने चाहिए.

Advertisement
शरद पवार
  • February 22, 2018 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार नेहरू और गांधी परिवार पर हो रहे हमलों को लेकर भड़क गए हैं. एक कार्यक्रम में शरद पवार ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए और पीएम पद की गरिमा का ख्याल रखा जाना चाहिए. बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने संसद में नेहरू और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा था.

शरद पवार पुणे के बीएमसीसी ग्राउंड में विश्व मराठी अकादमी के इस कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में शरद पवार को राजनीति में 50 साल पूरे करने वाले शरद पवार को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान 11 साल बाद उनके सामने आए राज ठाकरे ने पत्रकार बनकर उऩसे सवाल पूछे. इस दौरान पवार ने कहा कि उच्च पद वाले किसी व्यक्ति को इस तरह के व्यक्तिगत हमले नहीं करने चाहिए. पवार ने राज ठाकरे के एक सवाल पर कहा नेहरू-गांधी परिवार पर व्यक्तिगत हमलों का तरीका मेरी नैतिक पुस्तकों में फिट नहीं है.

राज ठाकरे ने जब शरद पवार से पूछा कि पीएम मोदी विदेशी नेताओं को देश के दूसरे हिस्‍सों में ले जाने की बजाय अहमदाबाद ले जाते हैं. इसके जबाव में पवार ने पीएम पर सिर्फ गुजरात के विकास का आरोप लगाया और कहा कि अगर कोई मेहमान विदेश से आता है, तो दो चीजें जरूर होती है- पहली पीएम मोदी से गले मिलना और दूसरा गुजरात दौरा. उन्होंने कहा कि एक पीएम के लिए देश सबसे पहले आना चाहिए. मुझे लगता है कि जब कोई राष्‍ट्र का नेता होता है तो देश सबसे पहले आना चाहिए.

कार्यक्रम के दौरान पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की तारीफ करते हुए शरद पवार ने कहा कि वाजपेयी जी भी प्रत्येक व्यक्ति के सम्मान जनक माने जाते है लेकिन अब पहले जैसे मूल्य आज के राजनेताओं मे देखने को नहीं मिल रहे है. हालांकि पवार ने अपने संबोधन में मोदी का प्रत्यक्ष रूप से नाम नहीं लिया.

तीन तलाक को लेकर बोले शरद पवार, तलाक से जुड़े मामलों में दखल देने का किसी सरकार को अधिकार नहीं

पीएम मोदी पर बरसे शरद पवार, कहा मोदी ने प्रधानमंत्री की गरिमा को कम किया, उन्हें शर्म आनी चाहिए

Tags

Advertisement