मुंबई. महाराष्ट्र में सियासत ने एक बड़ा यूटर्न ले लिया है. विधानसभा में भाजपा के फ्लोर टेस्ट से पहले ही शरद पवार की एनसीपी के अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने सीएम और डिप्टी सीएम पर शपथ ली थी. अजीत पवार ने पार्टी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ जाकर भाजपा से हाथ मिलाया लेकिन अनुमानित विधायकों को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके.
दूसरी ओर इतना कुछ होने के बावदूज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजीत पवार की उम्मीद जताई, बहन सुप्रिया सुले और उनके पति ने भी काफी समझाने की कोशिश. मंगलवार सुबह अजीत पवार ने शरद पवार, सुप्रिया सुले समेत कई बड़े एनसीपी नेताओं के साथ मुलाकात की. जिसके बाद से ही उनके इस्तीफे देने के कयास लगाए जाने लगे.
शायद इसी वजह से शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने शपथ लेने के बाद न डिप्टी सीएम का कार्यभार संभाला और न ही सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ किसी बैठक या कार्यक्रम में नजर आए. हालांकि, इस बीच अजीत पवार ने देवेंद्र फडणवीस के घर जाकर जरूर उनसे मुलाकात की.
एनसीपी (अ.गु.) के मुखिया अजित पवार ने शिंदे के साथ खेल कर दिया है. अजित…
दिविथ रेड्डी ने अंडर 8 वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड…
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे . इनमें से एक पूर्व…
वहीं, बांग्लादेश की सरकार ने बुधवार को इस्कॉन को लेकर बड़ा बयान दिया. सरकार ने…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राज्य की जनता नए सीएम…
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने विधान परिषद के शीतकालीन सत्र…