Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक शमीमा फिरदौस का आरोप- NC कार्यकर्ताओं की हत्या में BJP और RSS का हाथ

नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक शमीमा फिरदौस का आरोप- NC कार्यकर्ताओं की हत्या में BJP और RSS का हाथ

बीते 5 अक्टूबर को पुराने श्रीनगर इलाके में दो नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एनसी विधायक शमीमा फिरदौस ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या में बीजेपी और आरएसएस का हाथ है.

Advertisement
NC MLA Shamima Firdous says BJP and RSS killed 2 party workers
  • October 7, 2018 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

श्रीनगरः नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की विधायक शमीमा फिरदौस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दो पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या में बीजेपी और आरएसएस का हाथ होने की बात कही. उन्होंने कहा कि बीते 5 अक्टूबर को पुराने श्रीनगर इलाके के करफली मोहल्ले में दो एनसी कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या करने में बीजेपी और आरएसएस का हाथ है. इसमें कोई शक नहीं है और उन्हें ये कहने में जरा भी हिचक नहीं है.

MLA शमीमा फिरदौस ने कहा, ‘बीजेपी और आरएसएस ने हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की है. इसमें मुझे किसी तरह का शक नहीं है. पुलिस कह रही है कि कार्यकर्ताओं को आतंकियों ने मारा है लेकिन न ही हमारे कार्यकर्ता इनफॉर्मर थे और न ही किसी तरह की चुनावी प्रक्रिया से जुड़े थे तो आतंकी उन्हें क्यों मारेंगे.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे वार्ड क्षेत्र में कश्मीरी पंडित उम्मीदवार उतारा है. बीजेपी इलाके का माहौल खराब करना चाहती है. बीजेपी चाहती है कि उनके प्रत्याशी के खिलाफ कोई न खड़ा हो.

दूसरी ओर शमीमा फिरदौस के आरोपों का बीजेपी ने खंडन किया है. बीजेपी महासचिव अशोक कौल ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सत्ता से बाहर है. इसी वजह से परेशान होकर एनसी नेता बीजेपी पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. अशोक कौल ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं की हत्या का उन्हें दुख है और यह हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. वह चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करे.

पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर उठाए सवाल तो ABVP कार्यकर्ताओं ने छात्र को मंच पर ही पीटा, बीजेपी सांसद ने कहा- ये सामान्य बात

Tags

Advertisement