Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस महाधिवेशन में बोले नवजोत सिंह सिद्धू- जो मनमोहन सिंह के मौन ने कर दिखाया, वो BJP का शोर नहीं कर पाया

कांग्रेस महाधिवेशन में बोले नवजोत सिंह सिद्धू- जो मनमोहन सिंह के मौन ने कर दिखाया, वो BJP का शोर नहीं कर पाया

कांग्रेस अधिवेशन में पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें मनमोहन को समझने में दस सालों का समय लग गया. बता दें कि कार्यक्रम में पेश आर्थिक प्रस्ताव पर बोलने के लिए ज्यादातर वक्ताओं को तीन मिनट का समय आवंटित किया गया था, लेकिन सिद्धू मंच करीब 20 मिनट तक बोलते रहे.

Advertisement
Navjot Singh Siddhu
  • March 19, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः 84वें कांग्रेस महाधिवेशन के आखिरी दिन पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से माफी मांगते हुए कहा कि ‘‘ मुझे आपको पहचानने में 10 साल का समय लगा. मैं माफी मांगता हूं. मैंने गंगा नहा ली सर, आपके चरणों में सर रखकर… आप सरदार हैं और असरदार भी.’’

मनमोहन की तारीफ करते हुए उन्होंन कहा कि ‘जो आपके मौन ने कर दिखाया, वो बीजेपी का शोर शराबा नहीं कर पाया. ये बात मुझे दस साल बाद समझ में आई.सिद्धू ने कहा कि ‘कांग्रेस हारी होगी तो किसी नेता की वजह से, तुम्हारी (कार्यकर्ता) वजह से नहीं, तुम तो सिकंदर हो, तुम तो शेरों के शेर बब्बर शेर हो. तुम कभी एक्स नहीं होते, तुम यानी कार्यकर्ता.’

20 मिनट तक चले सिद्धू के पूरे संबोधन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में उनका आना ‘घर वापसी’ है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस महाधिवेशन में पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसे चिदंबरम- मनमोहन सिंह ने गरीबी घटाई, BJP ने बढ़ाई

अविश्वास प्रस्ताव: संसद में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित

Tags

Advertisement