नई दिल्ली. ओड़िशा विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाली बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने आज पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं. नवीन पटनायक के साथ उनके 20 मंत्रियों ने भी शपथ ली. पटनायक की कैबिनेट में 10 विधायक इस बार पहली बार मंत्री बनने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले, ओड़िशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने मंगलवार की शाम पटनायक की सिफारिश पर 11 कैबिनेट मंत्री और 9 राज्य मंत्रियों की नियुक्ति की. नवीन पटनायक के अलावा लगातार पांच बार किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनने का गौरव सिर्फ पश्चिम बंगाल में ज्योति बसु और सिक्किम में पवन चामलिंग के नाम है.
गौरतलब है कि इस बार राजनीतिक पंडितों को ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी के उभार की संभावना जताई थी. बीजू जनता दल ने तमाम राजनीतिक विश्लेषणों को धत्ता बताते हुए 146 विधानसभा सीटों में से 112 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की. बीजेपी को 23 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. 2014 विधानसभा चुनावों में बीजेडी को 119 सीटें मिली थी.
शपथग्रहण समारोह की झलकियां
नवीन पटनायक की बहन और मशहूर लेखिका गीता मेहता भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद रहीं.
राणेंद्र सिंह और अरूण कुमार साहू मंत्री पद की शपथ लेते हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर नवीन पटनायक को लगातार पांचवीं बार ओड़िशा के मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है. मोदी ने लिखा, “नवीन पटनायक जी को ओड़िशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देता हूं. मैं उनको और उनकी टीम को यह विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार लोगों के सपने पूरे करने के लिए उनकी हर संभव मदद करेगी.
कभी NDA के सहयोगी रहे नवीन पटनायक ओड़िशा में अजेय हैं
नवीन पटनायक ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के पुत्र हैं. राजनीति में आने से पहले नवीन पटनायक एक बूटीक चलाते थे. बीजेपी के रथ को ओड़िशा में रोकने वाले नवीन पटनायक कई साल तक एनडीए के सहयोगी रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में एनडीए सरकार में बीजेडी भी शामिल थी. हालांकि 2019 चुनावों में बीजेपी ने बीजेडी के कई नेताओं को अपने पाले में मिला लिया था. ऐसे में माना जा रहा था कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीतिक जाल में नवीन पटनायक भी फंस जाएंगे और पश्चिम बंगाल की तरह बीजेपी ओड़िशा में भी कामयाबी का स्वाद चखेगी लेकिन जनता का अपने नवीन बाबू पर भरोसा बरकरार है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…