Naveen Patnaik Swearing Ceremony Of Odisha CM: बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने आज ओड़िशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार ओड़िशा के मुख्यमंत्री बने हैं. कभी एनडीए के सहयोगी रहे नवीन पटनायक के लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने नवीन पटनायक और उनकी कैबिनेट को बधाई देते हुए भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.
नई दिल्ली. ओड़िशा विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाली बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने आज पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं. नवीन पटनायक के साथ उनके 20 मंत्रियों ने भी शपथ ली. पटनायक की कैबिनेट में 10 विधायक इस बार पहली बार मंत्री बनने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले, ओड़िशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने मंगलवार की शाम पटनायक की सिफारिश पर 11 कैबिनेट मंत्री और 9 राज्य मंत्रियों की नियुक्ति की. नवीन पटनायक के अलावा लगातार पांच बार किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनने का गौरव सिर्फ पश्चिम बंगाल में ज्योति बसु और सिक्किम में पवन चामलिंग के नाम है.
गौरतलब है कि इस बार राजनीतिक पंडितों को ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी के उभार की संभावना जताई थी. बीजू जनता दल ने तमाम राजनीतिक विश्लेषणों को धत्ता बताते हुए 146 विधानसभा सीटों में से 112 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की. बीजेपी को 23 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. 2014 विधानसभा चुनावों में बीजेडी को 119 सीटें मिली थी.
शपथग्रहण समारोह की झलकियां
WATCH: Naveen Patnaik takes oath as the Chief Minister of Odisha for a fifth time https://t.co/k5DSeKrkUm
— ANI (@ANI) May 29, 2019
Bhubaneswar: Naveen Patnaik takes oath as the Chief Minister of Odisha. This is his 5th consecutive term as the Chief Minister. pic.twitter.com/Wnagx75v76
— ANI (@ANI) May 29, 2019
नवीन पटनायक की बहन और मशहूर लेखिका गीता मेहता भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद रहीं.
Bhubaneswar: Gita Mehta, prominent Indian writer and sister of Naveen Patnaik also present at the swearing in ceremony of Naveen Patnaik. pic.twitter.com/tk0dx7uBit
— ANI (@ANI) May 29, 2019
राणेंद्र सिंह और अरूण कुमार साहू मंत्री पद की शपथ लेते हुए.
Bhubaneswar: Ranendra Pratap Swain(pic 1) and Arun Kumar Sahu take oath as ministers in Odisha Government pic.twitter.com/66LC2m99a0
— ANI (@ANI) May 29, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर नवीन पटनायक को लगातार पांचवीं बार ओड़िशा के मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है. मोदी ने लिखा, “नवीन पटनायक जी को ओड़िशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देता हूं. मैं उनको और उनकी टीम को यह विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार लोगों के सपने पूरे करने के लिए उनकी हर संभव मदद करेगी.
Congratulations to Shri Naveen Patnaik Ji on taking oath as Odisha’s Chief Minister. Best wishes to him and his team in fulfilling the people’s aspirations. I assure complete cooperation from the Centre in working for Odisha’s progress. @Naveen_Odisha
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2019
कभी NDA के सहयोगी रहे नवीन पटनायक ओड़िशा में अजेय हैं
नवीन पटनायक ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के पुत्र हैं. राजनीति में आने से पहले नवीन पटनायक एक बूटीक चलाते थे. बीजेपी के रथ को ओड़िशा में रोकने वाले नवीन पटनायक कई साल तक एनडीए के सहयोगी रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में एनडीए सरकार में बीजेडी भी शामिल थी. हालांकि 2019 चुनावों में बीजेपी ने बीजेडी के कई नेताओं को अपने पाले में मिला लिया था. ऐसे में माना जा रहा था कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीतिक जाल में नवीन पटनायक भी फंस जाएंगे और पश्चिम बंगाल की तरह बीजेपी ओड़िशा में भी कामयाबी का स्वाद चखेगी लेकिन जनता का अपने नवीन बाबू पर भरोसा बरकरार है.