हेराल्ड दफ्तर सील होने पर भड़की कांग्रेस, कहा- पांच अगस्त को होगा आंदोलन, हम गाँधी के सिपाही!

नई दिल्ली, नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की, बुधवार को जांच एजेंसी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ताला लगा दिया और बाहर नोटिस चस्पा कर दिया कि “जांच अधिकारियों की अनुमति के बिना दफ्तर नहीं खोला जा सकता.” इसके बाद कांग्रेस मु्ख्यालय के बाहर नाकाबंदी भी कर दी गई […]

Advertisement
हेराल्ड दफ्तर सील होने पर भड़की कांग्रेस, कहा- पांच अगस्त को होगा आंदोलन, हम गाँधी के सिपाही!

Aanchal Pandey

  • August 3, 2022 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की, बुधवार को जांच एजेंसी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ताला लगा दिया और बाहर नोटिस चस्पा कर दिया कि “जांच अधिकारियों की अनुमति के बिना दफ्तर नहीं खोला जा सकता.” इसके बाद कांग्रेस मु्ख्यालय के बाहर नाकाबंदी भी कर दी गई और भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के सांसद राहुल गांधी के आवास के आसपास की भी सुरक्षा बढ़ा दी है. अब ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम और पार्टी के अन्य नेता पार्टी मुख्यालय पहुँच गए हैं.

तानाशाह को डर है

इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पुलिस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर को घेरा है. कार्यालय को भी घेर रखा है, हम इस मामले में बिल्कुल भी चुप रहने वाले नहीं हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम सत्य के लिए तानाशाहों से भी मोर्चा ले लेंगे, ये सिर्फ बदले की राजनीति की जा रही है. हम सब गांधी के सिपाही हैं, तुमने क्या समझा था कि हम डर जाएंगे. हम महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल ऐसे ही पूछते रहेंगे, हम तानाशाह से डरने वाले नहीं हैं. ये सब हरकतें जो हो रही हैं वो डर को दिखाती हैं, डर तानाशाह में है.

ED की कार्रवाई अघोषित आपातकाल- अशोक गहलोत

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयराम रमेश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “कांग्रेस मुख्यालय एवं 10 जनपथ को पुलिस छावनी बनाने की आज की कार्रवाई अघोषित आपातकाल है, नेशनल हेराल्ड (यंग इंडिया) के दफ्तर को जबरन सील किया गया, एनडीए की इस तानाशाही सरकार के खिलाफ अगर कांग्रेसजनों के साथ आम जनता खड़ी नहीं हुई तो इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना ही पड़ेगा.”

 

Taiwan vs China: स्पीकर पेलोसी के दौरे से क्यों बौखलाया ड्रैगन, चीन-ताइवान के बीच विवाद क्या है?

Advertisement