नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ की जा रही है, ईडी के अधिकारी मनी लॉन्ड्रिग से जुड़े में मामले में सोनिया गाँधी से पूछताछ की जा रही है. सोनिया 12 बजे के करीब ईडी दफ्तर पहुंची थी, उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर पहुंचे थे, लेकिन फिर वो वापस आ गए. अब सोनिया गाँधी लंच के लिए ED दफ्तर से बाहर निकली हैं. लंच के बाद उनसे फिर से पूछताछ की जाएगी.
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रही है। देशभर में कांग्रेस आज विरोध-प्रदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी की गाड़ी के साथ पार्टी मुख्यालय से लेकर ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च किया। देशभर से आए हुए कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता इस वक्त दिल्ली की सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले आज सुबह कांग्रेस पार्टी की ओर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें कांग्रेस के बड़े नेताओं ने ईडी द्वारा सोनिया गांधी की पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। वो ये सब कार्रवाई हमे चुप कराने के लिए कर रही है। आज देश में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। बीजपी विपक्ष मुक्त भारत चाहती है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आगे कहा सोनिया गांधी वह महिला है जिनकी सास और पति देश के लिए शहीद हो गए। सरकार को इतनी शर्म नहीं आती है कि आप किसके साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। ईडी वाले उनके घर जाकर बयान ले सकते थे, कई बार ऐसा किया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय घर जाकर बयान लेती है।
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…