नेशनल हेराल्ड विवाद: राहुल गांधी ने इस वजह से जांच में शामिल होने के लिए मांगा वक्त, सोनिया होंगी पेश

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब किया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (धारा 50 अधिनियम के तहत) में राहुल गांधी को 2 जून यानी कल और सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी मिली है कि राहुल ने अब बाहर होने का हवाला देते हुए समय मांगा है, जबकि सोनिया आठ जून को पूछताछ में शामिल होंगी।

बीजेपी नेता ने दर्ज कराया था मामला

एजेंसी ने दोनों नेताओं को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने को कहा है। इस मामले में ईडी ने कांग्रेस के दो बड़े नेताओं पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे को 12 अप्रैल को जांच में शामिल किया था। बता दें कि 2014 में सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया था।। इसमें स्वामी ने गांधी परिवार पर 55 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाया था।

मामले में अब तक क्या हुआ

1 नवंबर 2012 को सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली कोर्ट में केस दायर किया, जिसमें सोनिया-राहुल के अलावा मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे और सैम पित्रोदा को आरोपी बनाया गया।

26 जून 2014 को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सोनिया-राहुल समेत सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया।

1 अगस्त 2014 को ईडी ने मामले का संज्ञान लिया और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया।

ईडी ने मई 2019 में इस मामले से जुड़ी 64 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

19 दिसंबर 2015 को दिल्ली पटियाला कोर्ट ने इस मामले में सोनिया, राहुल समेत सभी आरोपियों को जमानत दे दी थी।

9 सितंबर 2018 को दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में सोनिया और राहुल को झटका दिया था। कोर्ट ने आयकर विभाग के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था।

कांग्रेस ने इसे सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी, लेकिन 4 दिसंबर 2018 को कोर्ट ने कहा कि इनकम टैक्स की जांच जारी रहेगी। हालांकि अगली सुनवाई तक कोई आदेश पारित नहीं किया जाएगा।

बीजेपी ने साधा निशाना

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ईडी के नोटिस पर सियासत गरमा गई है। भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक अपराधी कभी खुद को अपराधी नहीं कहता। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि क्या आपने कभी किसी अपराधी को यह कहते हुए देखा है कि मैं अपराधी हूं (सोनिया और राहुल गांधी)। निश्चित रूप से इससे इनकार करेंगे। इस मामले में दस्तावेजी सबूत हैं। यदि आरोप पत्र दायर किया जाता है तो आरोपी इसे रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं लेकिन उन्होंने जमानत मांगी है। इसका मतलब है कि वे दोषी हैं।

सुरजेवाला ने कही ये बात

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, नेशनल हेराल्ड अखबार 1942 में शुरू हुआ था, उस समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की थी। आज मोदी सरकार भी यही कर रही है और इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा है।

पढ़ें खबर:-

राज्यसभा चुनाव 2022: BJP ने नकवी-अकबर-जफर को नहीं दिया टिकट, संसद में नहीं होगा कोई मुस्लिम चेहरा

Tags

ED notice to Rahul GandhiMoney Laundering casenationalNational HeraldNational News national politics hindi newsnewspoliticsRahul Gandhisonia gandhiनेशनल हेराल्ड अखबार मामलानेशनल हेराल्ड मामलाप्रवर्तन निदेशालयमनी लान्ड्रिंग केसराहुल गांधी को नोटिससोनिया गांधी को नोटिस
विज्ञापन