नई दिल्ली, नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस सोनिया गांधी के खिलाफ दोबारा समन जारी कर दिया है. ईडी ने उन्हें अब 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया लिया है, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सोनिया गांधी ने ईडी से पेश होने के लिए तीन हफ्ते का समय भी माँगा था.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी का समन मिलने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। इसे लेकर 1 जून को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कर रही है। सुरजेवाला ने कहा था कि दोनों नेता ईडी के सामने पेश होंगे।
बता दें कि 3 जून को खबर सामने आई थी कि सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अभी फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है लेकिन कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है।
1 नवंबर 2012 को सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली कोर्ट में केस दायर किया, जिसमें सोनिया-राहुल के अलावा मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे और सैम पित्रोदा को आरोपी बनाया गया।
26 जून 2014 को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सोनिया-राहुल समेत सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया।
1 अगस्त 2014 को ईडी ने मामले का संज्ञान लिया और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया।
ईडी ने मई 2019 में इस मामले से जुड़ी 64 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।
19 दिसंबर 2015 को दिल्ली पटियाला कोर्ट ने इस मामले में सोनिया, राहुल समेत सभी आरोपियों को जमानत दे दी थी।
9 सितंबर 2018 को दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में सोनिया और राहुल को झटका दिया था। कोर्ट ने आयकर विभाग के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था।
कांग्रेस ने इसे सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी, लेकिन 4 दिसंबर 2018 को कोर्ट ने कहा कि इनकम टैक्स की जांच जारी रहेगी। हालांकि अगली सुनवाई तक कोई आदेश पारित नहीं किया जाएगा।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…