Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नेशन्ल हेराल्ड मामला: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का सोनिया-राहुल पर निशाना, जानिए क्या कहा ?

नेशन्ल हेराल्ड मामला: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का सोनिया-राहुल पर निशाना, जानिए क्या कहा ?

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ईडी के नोटिस पर सियासत गरमा गई है। भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक अपराधी कभी खुद को अपराधी नहीं कहता। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि क्या आपने कभी किसी अपराधी को यह कहते हुए देखा […]

Advertisement
jp nadda.png
  • June 1, 2022 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ईडी के नोटिस पर सियासत गरमा गई है। भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक अपराधी कभी खुद को अपराधी नहीं कहता। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि क्या आपने कभी किसी अपराधी को यह कहते हुए देखा है कि मैं अपराधी हूं (सोनिया और राहुल गांधी)। निश्चित रूप से इससे इनकार करेंगे। इस मामले में दस्तावेजी सबूत हैं। यदि आरोप पत्र दायर किया जाता है तो आरोपी इसे रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं लेकिन उन्होंने जमानत मांगी है। इसका मतलब है कि वे दोषी हैं।

कांग्रेस ने जारी किया था ये बयान

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सरकार बदले की भावना से अंधी हो गई है। ऐसा हमें डराने के लिए किया जा रहा है, लेकिन हम न डरेंगे और न झुकेंगे। डटकर सामना करेंगे। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।

क्या है मामला

ईडी ने हाल ही में यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के चलते मामला दर्ज किया था। इसका स्वामित्व नेशनल हेराल्ड के पास है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले एजेंसी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से भी पूछताछ की थी।

मोदी सरकार, अंग्रेज सरकार से कम नहीं

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, नेशनल हेराल्ड अखबार 1942 में शुरू हुआ था, उस समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की थी। आज मोदी सरकार भी यही कर रही है और इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा है।

पढ़ें खबर:-

राज्यसभा चुनाव 2022: BJP ने नकवी-अकबर-जफर को नहीं दिया टिकट, संसद में नहीं होगा कोई मुस्लिम चेहरा

Advertisement