Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • उन्नाव रेप पीड़िता पर बेतुका बयान देने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को महिला आयोग का नोटिस

उन्नाव रेप पीड़िता पर बेतुका बयान देने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को महिला आयोग का नोटिस

उन्नाव गैंगरेप केस में बेतुका बयान देने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह पर महिला आयोग ने सख्ती दिखाई है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा था कि रेप का आरोप लगाने वाली तीन बच्चों की मां है और तीन बच्चों की मां से रेप नहीं होता.

Advertisement
National Commission for Women issues notice to BJP MLA from Bairia Surendra Singh
  • April 12, 2018 11:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उन्नाव गैंगरेप मामले में विवादित बयान देने वाले बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है. सुरेंद्र सिंह ने उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़िता को बालिग बताते हुए कहा था कि रेप पीड़िता तीन बच्चों की मां है और तीन बच्चों की मां से रेप नहीं होता. बीजेपी विधायक ने रेप की घटना को प्रायोजित बताते हुए कहा था कि मनोवैज्ञानिक आधार पर कह सकता हूं कि कोई भी तीन चार बच्चों की मां से दुष्कर्म नहीं कर सकता है. यह कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ षड़यंत्र है.

सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि शिकायतकर्ता और कुलदीप सिंह सेंगर दोनों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. सब सच बाहर आ जाएगा. अगर सुरेंद्र सिंह सेंगर दोषी पाए जाएं तो उन्हें सजा मिले. सुरेंद्र सिंह ने लड़की पर ही सवाल उठाते हुए कहा था कि मैंने सुना है कि ये लड़की पहले भी एक शख्स के खिलाफ रेप का झूठा आरोप लगा चुकी है. जिस कारण उसे छह महीनों तक जेल में रहना पड़ा था.

बता दें कि इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद योगी सरकार ने केंद्र से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके बाद पीएमओ ने दखल देकर तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. यूपी सरकार पर विधायक को बचाने के आरोप लग रहे हैं. यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कहा था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं इसलिए गिरफ्तार नहीं किया गया है. कोर्ट शुक्रवार को 2 बजे 17 साल की लड़की के रेप के मामले में विधायक की गिरफ्तारी को लेकर अपना फैसला सुनाएगा.

उन्नाव गैंगरेप: बैरिया बीजेपी विधायक का बेतुका बयान, ‘3 बच्चों की मां के साथ कोई रेप नहीं कर सकता’ 

कठुआ- उन्नाव गैंगरेप के विरोध में आज रात इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालेंगे राहुल गांधी

Tags

Advertisement