बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं. वे ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग में आ गए हैं. यह सब यूं ही नहीं हो रहा बल्कि उनके पुराने बयानों की वजह से वे सुर्खियों में छाए हुए हैं.
नई दिल्ली: राज्यसभा की टिकट कटने से नाराज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल आज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया. नरेश अग्रवाल ने यहां आते ही सपा द्वारा राज्यसभा का टिकट ना दिए जाने पर नाराजगी दिखाई और आते ही विवादित बयान दे दिया. नरेश अग्रवाल ने सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि फिल्म में काम करने वाले को टिकट दिया गया जबकि राजनीति करते आ रहे पार्टी के नेता का टिकट काट दिया गया.
नरेश अग्रवाल ने कहा कि मेरा बेटा नितिन अग्रवाल जो अभी एमएलए हैं वह राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वोट करेगा. इस मौके पर गोयल ने कहा कि नरेश अग्रवाल का बीजेपी में स्वागत है. उनकी पूरी टीम ने बीजेपी में शामिल हुई है. बीजेपी ने कहा कि इनके हजारों कार्यकर्ताओं को भी बधाई. अभी तक बीजेपी पर हमला साधते रहे नरेश अग्रवाल ने पाला बदलते ही अपने सुर बिल्कुल बदल लिए. उन्होंने कहा कि पीएम की अगुवाई में और योगी के नेतृत्व में नया विकास का दौरन यूपी को देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में बीजेपी एक मात्र विकल्प है.
बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं. वे ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग में आ गए हैं. यह सब यूं ही नहीं हो रहा बल्कि उनके पुराने बयानों की वजह से वे सुर्खियों में छाए हुए हैं. संसद में अकसर बीजेपी, आर्मी और राम मंदिर पर टिप्पणी करने के लिए चर्चाओं में रहे नरेश अग्रवाल पर अब लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कोई उनके कुलभूषण जाधव वाले बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहा तो कोई रम में बसे राम वाले कमेंट को याद कर रहा है. इतना ही नहीं, नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने पर लोग यह भी तंज कसते हुए कह रहे हैं, ‘राजनीति के 4 धाम..कांग्रेस, भाजपा, सपा और बसपा और नरेश अग्रवाल सम्पूर्ण धाम यात्री हैं.’
Naresh Agarwal
👉Insulted Indian Army
👉Insulted PM Modi, Jaya Bachchan. Doesn't Even Know How To Talk
👉Compared Gods To Alcohol
👉Called Kulbhushan Jadhav As TerroristNow This Dolt Is Given BJP Party Ticket? Shame On Your Hypocrisy @narendramodi & @AmitShah. #NareshAgarwal pic.twitter.com/EdRXPo4tLj
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) March 12, 2018
BJP fans welcoming #NareshAgarwal to the party…. pic.twitter.com/r595o2Kcjj
— The Lying Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) March 12, 2018
I do not welcome #NareshAgarwal ji in @BJP4India because of his past anti hindu speech and comments…..
— Khemchand Sharma(Modi Ka Parivar) #RadheRadhe (@SharmaKhemchand) March 12, 2018
How the BJP can justify taking #NareshAgarwal in I don't know. Utter misogynist, hates Hindus, vulgar in his ways.
— Nayanika (@nayanikaaa) March 12, 2018
https://twitter.com/tejasarcasm/status/973199474272083968
https://twitter.com/durga_sata_rup/status/973179253150928897