Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Narendra Modi Trolled for calling Sonia Gandhi Widow: सोनिया गांधी को कांग्रेस की विधवा बताने पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

Narendra Modi Trolled for calling Sonia Gandhi Widow: सोनिया गांधी को कांग्रेस की विधवा बताने पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

Narendra Modi Trolled for calling Sonia Gandhi Widow: चुनाव प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक भाषण में उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कांग्रेस की विधवा कहकर संबोधित किया. इसी भाषण की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसपर जनता प्रधानमंत्री से नाराज हो गई है.

Advertisement
Prime Minister Narendra Modi
  • December 10, 2018 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे नरेंद्र मोदी ने राज्य में कई सारी रैलियां कीं. उन्होंने इन रैलियों में जनसभा को संबोधित किया और लगभग हर रैली में विपक्ष पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. हालांकि इन रैलियों में संबोधन के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का भी प्रयोग किया जिसपर जनता ने आपत्ति जताई है. हाल ही में नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में वो जयपुर में आयोजित एक रैली में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

संबोधन करते हुए उन्होंने कहा, ‘अब मैं आपसे कहना चाहता हूं की ये नामदार परेशान क्यों हैं? ये कांग्रेस वालों की नींद क्यों हराम हो गई है? इसका कारण है कि मोदी जो कदम उठा रहा है उससे उनकी दुकानें बंद हो रही हैं. मुफ्त का माल खाने के रास्ते बंद हो रहे हैं. इसलिए सारी परेशानी है. आप कल्पना कर सकते हो हमारे देश में कांग्रेस ने ऐसी सरकार चलाई जो बेटी पैदा नहीं हुई, जिस बेटी का जन्म नहीं हुआ वो कांग्रेस सरकार के कागजों पर विधवा भी हो गई और उस विधवा को पेंशन भी मिलने लगी. ये रुपए कौन-कौन विधवा थीं जो ले रही थीं? ये कांग्रेस की कौन सी विधवा थी जिसके खाते में पैसा जाता था?’

दो दिनों से नरेंद्र मोदी के भाषण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया पर लोगों जमकर फटकार लगाई. उनकी आलोचना करते हुए लोगों ने बयान को अनुचित बताया और कहा की मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं. लोगों ने कहा इसलिए राज्यों के चुनाव में भाजपा को नहीं चुन रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि कांग्रेस सांसद मोदी की मां को पूजनीय कहते हैं वहीं मोदी राहुल गांधी की मां को कांग्रेस की विधावा बता रहे हैं.

Yashwant Sinha Praises Mamata Banerjee: बीजेपी के बागी यशवंत सिन्हा ने बांधे ममता बनर्जी की तारीफों के पुल, कहा- प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद

Opposition meets today for Grand Alliance: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन बनाने पर आज विपक्षी दलों की मुलाकात, शामिल हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल

https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1071395526682308609?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1071395526682308609&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fcongress-slammed-pm-modi-implicitly-attacking-former-congress-president-sonia-gandhi-twitter-users-also-troll-modi%2F843117%2F

Tags

Advertisement