राष्ट्रपति के अभिभाषण में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने के लिए शाम 4 बजे के करीब संसद पहुंचे. संसद में पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी द्वारा कल सदन में अग्निवीर योजना पर उठाए गए सवालों का भी जवाब दिया.
कांग्रेस नही चाहती देश की सेना मजबूत हो : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस के प्रति बेहद आक्रामक दिखे और कांग्रेस पर देश की सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा,” सभी जानते हैं कि जब प्रधानमंत्री पंडित नेहरू थे तब देश की सेना की हालत थी. कांग्रेस पार्टी अभी भी लगातार देश नौजवान और युवाओं क मनोबल गिराना चाहती है, जिससे देश का युवा सेना में ना जाए, इसलिए ये अग्निवीर जैसी कल्याणकारी योजनाओं का विरोध कर रहे हैं. आखिर कांग्रेस पार्टी ये सब करके किसे फायदा पहुंचाना चाहती है.”
हिंदू हिंसक बयान पर पीएम मोदी
कल संसद में विपक्षी नेता राहुल गांधी के भगवान शिव के चित्र को दिखाने के बाद सदन में बवाल हो गया. जिस पर पीएम ने कल ही विरोध दर्ज कराया था. आज की लोकसभा स्पीच के दौरान पीएम मोदी ने भगवान शिव पर राहुल गांधी के बयान पर उन्हें घेरा और कहा, “आज से लगभग 131 साल पहले स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो शहर में हिंदू धर्म के बारे में कहा था कि हमारा धर्म सहिष्णुता और भाईचारा सिखाता है. लेकिन इनका संसद में हिंदू को हिंसक कह देना शर्मनाक है.” उन्होंने ये भी कहा कि इन्ही जैसे लोगों के द्वारा ‘हिंदू आतंकवाद’ जैसे शब्दों को गढ़ने की भद्दी साजिश की गई होगी.