Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Narendra Modi Radar Clouds Surgical Strike Claim: पीएम नरेंद्र मोदी के बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के दिन मौसम खराबी और बादल में रडार से फाइटर जेट के बचने के बयान से गूगल पर रडार सर्च में उछाल

Narendra Modi Radar Clouds Surgical Strike Claim: पीएम नरेंद्र मोदी के बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के दिन मौसम खराबी और बादल में रडार से फाइटर जेट के बचने के बयान से गूगल पर रडार सर्च में उछाल

Narendra Modi Radar Clouds Surgical Strike Claim: बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान मौसम की खराबी और बादल के कारण रडार से फाइटर जेट के बचने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान दिया है जिसके बाद गूगल पर रडार शब्द काफी तेजी से खोजा जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक के दिन मौसम खराब था, आसमान में बादल थे और बारिश हो रही थी. एक्सपर्ट्स ने एयर स्ट्राइक टालने की बात कही लेकिन पीएम मोदी ने उसी दिन एयर स्ट्राइक करने की बात कही और कहा कि बादल की वजह से रडार से हमारा फाइटर विमान पकड़ में नहीं भी आ सकता है.

Advertisement
PM Narendra Modi IAF Balakot Surgical Strike Cloud Radar Fighter JET 01
  • May 12, 2019 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में एयर फोर्स के सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बादल के कारण रडार से फाइटर जेट के बचने का बयान देने के बाद गूगल पर रडार और रडार से बादल में फाइटर जेट के बचने पर बहुत ज्यादा सर्च हो रहा है. गूगल पर इस समय सबसे ज्यादा सर्च भारत में जिस शब्द को किया जा रहा है रडार उसमें एक है. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक निजी चैनल को इंटरव्यू में 26 फरवरी के बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बात की. उन्होंने कहा  कि 26 फरवरी को मौसम काफी खराब था. उस दिन काफी बारिश भी हो रही थी. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ वैज्ञानिक ने एयर स्ट्राइक को टालने की बात कही लेकिन मैने कहा कि बादल के कारण रडार से हमारा फाइटर विमान पकड़ में नहीं भी आ सकता है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा जवानों की शहादत के बाद  भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट और मुजफ्फराबाद में बम गिराकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को तबाह किया था. भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है कि इस स्ट्राइक में जैश के कितने आतंकी मारे गए लेकिन बताया जा रहा था कि करीब 250 से 300 पाक आतंकी इस एयर स्ट्राइक में  मारे गए हैं. इस एयर स्ट्राइक के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान में पकड़े गए थे लेकिन भारतीय कूटनीति के दबाव में उन्हें पाकिस्तान ने सकुशल रिहा कर दिया.

फ्रांस की एक पत्रकार फ्रांसेस्का मैरिनो ने दावा किया था कि बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक में करीब 170 आतंकियों की मौत हुई है. आतंकी कैंपों में अभी भी 45 से ज्यादा आंतकियों का इलाज चल रहा है. साथ ही एयर स्ट्राइक के बाद अब तक 20 से ज्यादा आतंकियों की मौत हो चुकी है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग 12 मई को हो रही है और इस चुनाव के दौरान पुलवामा से लेकर बालाकोट तक चुनावी मुद्दा बन चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट स्ट्राइक का हवाला देते हुए फर्स्ट टाइम वोटरों से बीजेपी के लिए वोट मांगा था जिसको लेकर काफी विवाद हुआ लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें आचार संहिता उल्लंघन मामले में क्लीन चिट दे दी.

https://twitter.com/Ghair_Kanooni/status/1127273068122869761

https://twitter.com/Bhayankur/status/1127282932186529792

 

Balakot Surgical Strike Terrorists Killed Report: इटली की पत्रकार फ्रांसेस्का मैरिनो का दावा- बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक में 170 पाकिस्तानी आतंकवादी मरे, घायल 45 आतंकी अब भी अस्पताल में भर्ती

Subramanian Swamy Interview: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- पुलवामा के बाद बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करती नरेंद्र मोदी सरकार तो 160 सीटों पर ही सिमट जाती बीजेपी

Tags

Advertisement