Narendra Modi Kedarnath Meditation Photo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बाबा केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद केदारनाथ स्थित एक पवित्र गुफा में योग साधना शुरू कर दी है जो कि कुछ घंटे चलेगी. भगवान शिव में आस्थावान पीएम मोदी की यह साधना लोकसभा चुनाव 2019 में कितना असर दिखाएगी, यह 23-24 मई को पता चलेगा. 19 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण का चुनाव है जिसमें 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है जिसमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी है.
PM Narendra Modi At Kedarnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ स्थित 12,000 फीट ऊंची गुफा में योग साधना शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे से संकेत मिल रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या भगवान शिव में उनकी आस्था 23 मई को चुनाव परिणाम में असर दिखाएगी? शनिवार सुबह बाबा केदारनाथ का दर्शन करने के बाद पीएम मोदी केदारनाथ में स्थित एक पवित्र गुफा तक पैगल गए. यह गुफा समुद्र तल से करीब 12,000 फीट ऊंची है. पीएम मोदी यहां शाम तय शिव की साधना करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi meditates at a holy cave near Kedarnath Shrine in Uttarakhand. pic.twitter.com/KbiDTqtwwE
— ANI (@ANI) May 18, 2019
#WATCH Prime Minister Narendra Modi on his way to a holy cave near Kedarnath Shrine, Uttarakhand pic.twitter.com/cYxhsc720E
— ANI (@ANI) May 18, 2019
केदारनाथ के बाद पीएम मोदी रविवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि राजनीतिक जीवन की शुरुआत से पहले अस्सी के दशक में पीएम मोदी ने करीब 50 दिन केदारपुरी में मंदाकिनी नदी के पास स्थित गरुड़चट्टी में समय बिताया था.
रूद्र गुफा पिछले साल ही बनाई गई है. केदारनाथ धाम के विकास का जिम्मा संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने इस गुफा को बनाने के निर्देश दिए थे. रूद्र गुफा प्राकृतिक नहीं है. इस गुफा में योग, ध्यान, मेडिटेशन और अध्यात्मिक शांति के लिए सभी सुविधाएं जुटाई हैं. रूद्र गुफा में टॉइलेट, बिजली और टेलीफो जैसी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था है.