विदर्भ को अलग राज्य बनाने की मांग करने वाले बीजेपी विधायक आशीष देशमुख ने अपनी ही पार्टी भाजपा के रोजगार के दावों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की देवेंद्र फडवीस सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से असफल रही है.
मुंबईः अपनी पार्टी से खफा रहने वाले बीजेपी विधायक अाशीष देशमुख ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार के रोजगार देने के दावों पर सवाल खड़े किए. देशमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र और राज्य दोनों जगह युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह असफल रही है. नागपुर के पास अपनी कॉन्स्टीट्यूएंसी कटोल में युवा संसद बनाने वाले देशमुख का कहना है कि भाजपा ने प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार पैदा करने का वादा किया था लेकिन पिछले चार साल में देश में केवल 2.2 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए गए.
केंद्र के अलावा उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं के दावों पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता दावा करते हैं कि उन्होंने MIHAN (मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल हब एयरपोर्ट एट नागपुर) और पास के औद्योगिक क्षेत्रों में 50,000 युवओं को रोजगार मुहैया कराया. ये गलत है, उस क्षेत्र में ना तो कोई फैक्ट्री है और ना ही वहां सर्विस इंडस्ट्री है. सरकार के मेक इन इंडिया, मैगनेटिक महाराष्ट्र, स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया भी युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रहे.
आपको बता दें कि देशमुख ने पहली बार अपनी ही पार्टी के खिलाफ इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है. विदर्भ को अगल राज्य बनाने की मांग कर रहे देशमुख की मौजूदा सरकार से नाराजगी काफी समय से है. देशमुख ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर रोजगार को लेकर हमला बोला इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन का दावा- 1993-2012 बीच भारत में नेताओं, अफसरों और मैनेजर्स की प्रतिदिन आय हुई दोगुनी
राफेल विवाद: राहुल गांधी के ट्वीट पर पाकिस्तान के मंत्री के कमेंट से बवाल, अमित शाह- सुरजेवाला भिड़े