Narendra Modi Govt 100 Days Report Card: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली भारी जीत के बाद नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर 17 केंद्रीय मंत्री देश के अलग-अलग शहरों में जाकर लोगों के बीच भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी नीत एनडीए को मिली जीत के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में सरकार के केंद्रीय मंत्री देश के अलग-लग राज्यों के शहरों में जाकर जनता के बीच जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. सूत्रों की मानें तो यह सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस देश के जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के शिमला, चंडीगढ़, मुबंई और झारखंड की राजधानी रांची में 9 व 10 सितंबर को आयोजित की जाएंगी.
सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मुंबई और महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी कोलकाता में 9 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई में, राम विलास पासवान पटना, कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद अहमदाबाद, भाजपा के सहयोगी अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल चंडीगढ़, थावर चंद गहलौत रायपुर, अर्जुन मुंडा रांची, मुख्तार अब्बास नकवी प्रयागराज, प्रहलाद जोशी गोवा, गजेंद्र सिंह शेखावत जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिनों के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करेंगे.
नरेंद्र मोदी सरकार में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक देहरादून में, जितेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर, राजकुमार सिंह हैदराबाद, मंसुख लाल मांडवीय भुवनेश्वर, अनुराग ठाकुर शिमला और नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में आम लोगों के बीच रिजल्ट की पूरी जानकारी देंगे.