Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Narendra Modi Golden Tweet: लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश बना ट्विटर का गोल्डन ट्वीट

Narendra Modi Golden Tweet: लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश बना ट्विटर का गोल्डन ट्वीट

Narendra Modi Golden Tweet: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद किया गया पीएम नरेंद्र मोदी का विजयी ट्वीट साल 2019 का सबसे ज्यादा रिट्वीट और पसंद करने वाला ट्वीट बन गया. जिसे इस साल भारत का गोल्डन ट्वीट कहा जाएगा.

Advertisement
PM Narendra Modi Cleen Chit In Gujrat Riotes
  • December 10, 2019 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा में भाजपा की प्रचंज जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजयी ट्वीट साल 2019 का सबसे ज्यादा रिट्वीट और पसंद करने वाला ट्वीट बन गया. ट्विटर ने इस ट्वीट को भारत का गोल्डन ट्वीट बताते हुए यहा जानकारी लोगों से साझा की. चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा था ”
सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत. ”

खेल की दुनिया में विराट कोहली का एक ट्वीट साल 2019 में दुनिया में सबसे ज्यादा रिट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बना जो उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर किया था. दरअसल कोहली ने धोनी के जन्मदिन पर शानदार मैसेज के साथ एक फोटो शेयर की थी जो हर किसी क्रिकेट प्रेमी के दिल को छू गई.

वहीं अगर हैशटैग की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा #LOKSABHAELECTIONS2019 का ट्वीट्स में इस्तेमाल हुआ. इसके बाद हैशटैग चंद्रयान 2, हैशटैग सीडब्लूसी19, हैशटैग पुलवामा और हैशटैग आर्टिकल 270 सबसे ज्यादा ट्वीट किए जाने वाले हैशटैग बने.

राजनीति में कई महिलाएं भी काफी चर्चा में रहीं जिनमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हैं.

Prashant Kishor on JDU Supporting CAB: नागरिक संशोधन बिल को जेडीयू के समर्थन से खफा प्रशांत किशोर, बोले- पार्टी संविधान के पहले पन्ने पर तीन बार लिखा है सेक्युलर

Citizenship Amendment Bill 2019: तस्वीरों से जानें क्या है नागरिकता संशोधन बिल, क्यों हो रहा है विरोध, क्या हैं कानूनी अड़चने

Tags

Advertisement