नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया न्यूज (India News) और न्यूज एक्स (NewsX) को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एनडीए 2014 के आम चुनाव से ज्यादा सीटें जीतेंगी. पीएम मोदी ने मंगलवार को आईटीवी नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह चुनाव देश की जनता लड़ रही है और इस चुनाव को पुराने किसी भी तराजू से नहीं तौलें. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने इस इंटरव्यू में विपक्ष के नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों से भागने के आरोप और हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर भी बात की.
इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा गया कि देश के किसी भी कोने में चले जाओ, आज कल सभी लोग पत्रकारों से बस एक ही सवाल पूछते हैं, ये बताओ कि मोदी वापस आएगा कि नहीं. प्रधानमंत्री के हिसाब से इस चुनाव में बीजेपी और एनडीए को कितनी सीटें मिलेंगी? 200 से ज्यादा, 300 से ज्यादा या 400 से ज्यादा? इस सवाल पर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि एनडीए और बीजेपी इस बार पिछले चुनाव से भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार ज्यादा सीटें जीतकर लाएंगे.
गौरतलब है कि देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मतदान जारी है. 19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग है. इसके बाद 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 2014 के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटें जीतने की बात कह रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में 282 सीटें जीती थीं और पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. हालांकि इस बार कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां तमाम राज्यों में बीजेपी के खिलाफ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं. इस चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी यह तो 23 मई को नतीजे आने के बाद ही साफ हो पाएगी.
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…