नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का एक फोटो पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक पोस्टर चिपका रहे हैं जिसपर लिखा है ”चौकीदार ही चोर है.” इसके साथ ही फोटो पर ऊपरी तरफ लिखा है ” देर से आए दुरुस्त आए, माना तो है.” चुनावी माहौल में भाजपा के स्टार प्रवक्ता संबित पात्रा के वायरल हो रहे पोस्ट पर विपक्षी दलों के समर्थक जमकर मजे ले रहे हैं. अब सवाल है कि क्या यह पोस्ट असली है?
अक्सर राफेल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी या अन्य विपक्षी दल के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए ”चौकीदार चोर है” नारा लगाते हैं. हालांकि इसकी शुरूआत राहुल गांधी ने की जिसपर भाजपा ने कड़ा विरोध भी जताया. ऐसे में संबित पात्रा का ये पोस्ट पार्टी समर्थकों के गले ही नहीं उतर रहा. संबित पात्रा का यह पोस्ट को फेसबुक पर काफी लोग शेयर कर रहे हैं. देखिए पोस्ट
क्या है सच
सीधा बोले तो संबित पात्रा के नाम पर फैल रहा पोस्ट एकदम गलत है और फेक न्यूज की दरिया में बह रही किसी नाव से कम नहीं है. इस फेक पोस्ट की असली सच्चाई है कि संबित पात्रा के हाथ में ”चौकीदार ही चोर है ” पोस्टर नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी सरकार का ”मेरा परिवार, भाजपा परिवार पोस्टर है.” खुद संबित पात्रा ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह फोटो शेयर की है. देखिए संबित पात्रा का ऑरिजिनल ट्वीट-
कैसे बचें फेक न्यूज से
अब इस पोस्ट को लेकर ही पहले तो आप खुद भी यह समझिए कि एक पार्टी का प्रवक्ता उसी की पार्टी से बने प्रधानमंत्री को लेकर ऐसा पोस्ट कैसे कर सकता है. और मान लिजिए अगर कोई ऐसा करता भी है तो आप सिर्फ एक पोस्ट पर नहीं भरोसा कीजिए बल्कि किसी ऑफिशियल न्यूज साइट से उसे कंफर्म करें.
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…
मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं।…
दुसरे दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे…
यूपी उप चुनाव के नतीजों से भाजपा काफी उत्साहित है. इसके बाद सीएम योगी ने…
View Comments
Chodkar hi chor heh esame me koi do raha nahi heh duniya akha hote hi adhi bani hui heh
tu madarchor hai esme bhi koi do raha nahi