Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Sambit Patra Chowkidar Chor Hai Poster: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा चौकीदार चोर है? जानिए क्या है सच

Sambit Patra Chowkidar Chor Hai Poster: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा चौकीदार चोर है? जानिए क्या है सच

Sambit Patra Chowkidar Chor Hai Poster: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ''चौकीदार चोर है" नारा अब सिर्फ विपक्षी ही नहीं बल्कि बीजेपी नेताओं ने भी लगाना शुरू कर दिया है. हालांकि यह हम नहीं बल्कि फेसबुक पर वायरल एक पोस्ट कह रही है जिसमें भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के हाथों में ''चौकीदार ही चोर है" लिखा पोस्टर मौजूद है. जानिए क्या है सच

Advertisement
Sambit Patra Admitted to Hospital
  • March 9, 2019 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का एक फोटो पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक पोस्टर चिपका रहे हैं जिसपर लिखा है ”चौकीदार ही चोर है.” इसके साथ ही फोटो पर ऊपरी तरफ लिखा है ” देर से आए दुरुस्त आए, माना तो है.” चुनावी माहौल में भाजपा के स्टार प्रवक्ता संबित पात्रा के वायरल हो रहे पोस्ट पर विपक्षी दलों के समर्थक जमकर मजे ले रहे हैं. अब सवाल है कि क्या यह पोस्ट असली है?

अक्सर राफेल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी या अन्य विपक्षी दल के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए ”चौकीदार चोर है” नारा लगाते हैं. हालांकि इसकी शुरूआत राहुल गांधी ने की जिसपर भाजपा ने कड़ा विरोध भी जताया. ऐसे में संबित पात्रा का ये पोस्ट पार्टी समर्थकों के गले ही नहीं उतर रहा. संबित पात्रा का यह पोस्ट को फेसबुक पर काफी लोग शेयर कर रहे हैं. देखिए पोस्ट

https://www.facebook.com/RSDinindia/photos/a.1276640069107480/1860995907338557/?type=3&theater

क्या है सच
सीधा बोले तो संबित पात्रा के नाम पर फैल रहा पोस्ट एकदम गलत है और फेक न्यूज की दरिया में बह रही किसी नाव से कम नहीं है. इस फेक पोस्ट की असली सच्चाई है कि संबित पात्रा के हाथ में ”चौकीदार ही चोर है ” पोस्टर नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी सरकार का ”मेरा परिवार, भाजपा परिवार पोस्टर है.” खुद संबित पात्रा ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह फोटो शेयर की है. देखिए संबित पात्रा का ऑरिजिनल ट्वीट-

कैसे बचें फेक न्यूज से
अब इस पोस्ट को लेकर ही पहले तो आप खुद भी यह समझिए कि एक पार्टी का प्रवक्ता उसी की पार्टी से बने प्रधानमंत्री को लेकर ऐसा पोस्ट कैसे कर सकता है. और मान लिजिए अगर कोई ऐसा करता भी है तो आप सिर्फ एक पोस्ट पर नहीं भरोसा कीजिए बल्कि किसी ऑफिशियल न्यूज साइट से उसे कंफर्म करें.

PNB Scam Nirav Modi Extradition: विजय माल्या के बाद नीरव मोदी को भी भारत लाएगी नरेंद्र मोदी सरकार ! ब्रिटिश अदालत में भेजी गई प्रत्यर्पण अर्जी

Rajnath Singh on Air Strike: राजनाथ सिंह बोले- नरेंद्र मोदी के 5 साल में भारतीय वायुसेना ने 3 बार पाकिस्तान पर किए हवाई हमले

Tags

Advertisement