लखनऊ, योगी सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के VVIP गेस्ट हाउस में आइसोलेट हैं. सोमवार शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मंत्री अब सभी एहतियात बरत रहे हैं, इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंत्री के संपर्क में आए लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया है.
खबरों के मुताबिक, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि कल उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और परिवार या स्टाफ में से अब तक किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नही आई है. फिलहाल उन्हें कोई परेशानी भी नही है और वो डॉक्टर्स की निगरानी में सारे एहतियात बरत रहे हैं.
लखनऊ के एसीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि मंत्री नरेंद्र कश्यप की रिपोर्ट सोमवार को पॉज़िटिव आई. उन्हें आइसोलेशन की सलाह दी गई है, उनमें कोरोना के बहुत ही हल्के लक्षण हैं. बावजूद इसके सुबह उन्हें मेडीकल टीम ने कोरोना किट मुहैया करा दी है. साथ ही, उनके पर्सनल स्टॉफ और संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल भी कलेक्ट कर लिए गए हैं.
मंगलवार को राजधानी में 33 लोग वायरस की चपेट में आए हैं, सबसे ज्यादा अलीगंज में कोरोना संक्रमित मिले हैं. यहां सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. वही चिनहट में भी सात लोग संक्रमित पाए गए हैं. कैसरबाग में पांच, रेडक्रॉस और सिलवर जुबली में तीन-तीन लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं. आलमबाग, एनके रोड और सरोजनी नगर में दो-दो लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं, वहीं इंदिरानगर और टूडियागंज में दो लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है.
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…