नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले विवादों में घिरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नमो टीवी चैनल का नाम बदल दिया गया है. अब इसे कंटेंट टीवी के नाम से जाना जाएगा. पहले नमो टीवी का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (नमो) के नाम पर रखा गया था. हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नमो टीवी पर आपत्ति जताई थी और इस पर कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने नमो टीवी को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन होना बताया था. साथ ही कांग्रेस ने भी नमो टीवी के खिलाफ चुनाव आयोग के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई थी और कड़ी कार्रवाई की मांग की. इसके बाद आयोग ने संज्ञान लेते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी.
आपको बता दें कि नमो टीवी को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. इस चैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां और भाषण दिखाए जाते हैं. खुद पीएम मोदी और बीजेपी ने इस चैनल को ट्विटर समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट भी किया. विवादों में घिरने के बाद अब इस चैनल का नाम बदल कर कंटेंट टीवी कर दिया गया है. हालांकि इसका सिर्फ नाम ही बदला गया है, इसके कंटेंट में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी कि दर्शक अब भी इस चैनल पर पीएम मोदी के भाषण और बीजेपी समर्थित कंटेंट ही देखेंगे.
आपको बता दें कि देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और इसके नतीजे 23 मई को आएंगे. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लग जाती है. कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि आचार संहिता के दौरान कोई भी पार्टी अपना चैनल नहीं खोल सकती है. बीजेपी ने नमो टीवी लॉन्च कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है इस पर कार्रवाई की जाए.
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…