हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को निजामाबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में मोदी सरकार चली जाएगी और केंद्र में नई सरकार का गठन होगा, नई सरकार के आते ही पूरे देश के किसान को फ्री बिजली और पानी मिलेगा. नई सरकार पूरे देश के किसानों […]
हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को निजामाबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में मोदी सरकार चली जाएगी और केंद्र में नई सरकार का गठन होगा, नई सरकार के आते ही पूरे देश के किसान को फ्री बिजली और पानी मिलेगा. नई सरकार पूरे देश के किसानों के हित में काम करेगी, उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि अगले चुनाव में एक गैर-भाजपा सरकार आएगी. इसलिए नई सरकार के आते ही किसानों के हित में कारगर कदम उठाए जाएंगे.
केसीआर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सभी किसानों को अगर सिंचाई का पानी और बिजली दी जाए तो इस पर सिर्फ 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे, लेकिन अबतक केंद्र सरकार ने एनपीए के तहत 12 लाख करोड़ की संपत्ति बेची हैं. ऐसे में क्या केंद्र सरकार देश के सभी किसानों को मुफ्त बिजली नहीं दे सकती? अगर हमारी जमीनें बेचने की स्थिति में होती तो वो भी पीएम मोदी के दोस्त खरीद लेते. इसलिए अगले चुनाव में एक गैर-भाजपा सरकार आएगी और साल 2024 में भाजपा मुक्त भारत के नारे से भाजपा को हराकर, हम नई सरकार बनाएंगे. जब गैर-भाजपा सरकार सत्ता में आएगी तो देश के सभी किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. बता दें तेलंगाना देश का एकमात्र राज्य है जो सभी क्षेत्रों को 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली दे रही है.
केसीआर ने आगे कहा कि किसान संघों और किसानों के बच्चों को अपने गांवों में बैठकें आयोजित करनी चाहिए, किसान विरोधी नीतियों को उलट देने की जागरूकता आनी चाहिए. देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और रूपये का मूल्य गिर गया है. दलितों और कमजोर वर्गों के लिए केंद्र सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया है, आपका काम देश में विपक्षी सरकारों को उखाड़ फेंकना है.
केसीआर ने कहा कि तेलंगाना में गरीबों, महिलाओं और छात्रों के लिए कई योजनाएं हैं और पीढ़ियों से उत्पीड़ित दलितों का समर्थन करने के लिए दलितबंधु योजना भी लाइ गई है. 3600 तंडाओं को ग्राम पंचायतों के रूप में बदला गया है और प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीब लोगों की मदद की जा रही है.