मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह मामले में लेफ्ट पार्टियों ने कल बिहार बंद का आह्वान किया गया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने वाम दलों के बंद का समर्थन किया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि मुजफ्फरपुर महापाप पर उनकी पार्टी वाम दलों के बंद में सक्रिय रूप से हिस्सा लेगी.
पटनाः मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह मामले का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पुलिस के शिकंजे में कस चुका है. इस मामले में कई आरोपियों की तलाश जारी है. सीबीआई इस दिल दहला देने वाले कांड की छानबीन कर रही है. इस बीच मुजफ्फरपुर महापाप को लेकर 2 अगस्त को लेफ्ट पार्टियों ने बिहार बंद बुलाया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने वाम दलों के बंद का समर्थन किया है. RJD के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि कल बुलाए गए बंद में आरजेडी नेता और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में महिलाओं के साथ अपराध के मामले बढ़े हैं. सरकार सुरक्षा के नाम पर फेल हो चुकी है. इसी के चलते लेफ्ट पार्टियों ने संयुक्त रूप से 2 अगस्त को बंद बुलाया है. आरजेडी ने वाम दलों के बंद का समर्थन करते हुए इसमें हिस्सा लेने की बात कही है. लेफ्ट पार्टियों ने जनता से भी बंद को सफल बनाने की अपील की है.
बंद को सफल बनाने के लिए स्थानीय परिसदन में माकपा, भाकपा माले, भाकपा और राजद के जिला इकाई कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मीटिंग में सभी पार्टी नेताओं ने मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह कांड, छपरा, गया, मुंगेर बलात्कार कांड और सूबे में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की बात कही. हाजीपुर में बुधवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने 2 अगस्त को होने वाले बिहार बंद को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस निकाला. मुजफ्फरपुर मामले को लेकर लेफ्ट पार्टियां अविलंब समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और बीजेपी कोटे से मंत्री सुरेश शर्मा को बर्खास्त करने की मांग कर रही हैं.
नेताजी और हंटर वाले की सेक्स भूख से बचने को खुद को काट लेती थीं रेप पीड़ित लड़कियां
गौरतलब है कि कुछ समय पहले मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में रह रहीं बच्चियों के साथ रेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया था. बालिका आश्रय गृह की 42 में से 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई थी. मामले ने तूल पकड़ा और जनता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने लगी. पूरा बिहार गुस्से की आग में उबलने लगा. विपक्ष के हंगामे के बाद नीतीश सरकार ने जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया. मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर गिरफ्तार कर लिया गया है. ब्रजेश ठाकुर वही शख्स है जिसके एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति की ओर से मुजफ्फरपुर बालिका गृह चलाया जा रहा था. बहरहाल उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अभी कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.