Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Muzaffarnagar Lok Sabha Elections Results 2019: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 2019 में भाजपा के संजीव बालियान जीते, आरएलडी के अजीत सिंह हारे

Muzaffarnagar Lok Sabha Elections Results 2019: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 2019 में भाजपा के संजीव बालियान जीते, आरएलडी के अजीत सिंह हारे

Muzaffarnagar Lok Sabha Constituency Election Results 2014-19: हाल ही में देश में हुए लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भाजपा के नेता संजीव बालियान ने जीत का स्वाद चखा है. बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान ने 6 हजार 526 वोटों से आरएलडी के प्रत्याशी अजीत सिंह को मात दी है. बता दें यह लगातार दूसरा मौका है, जब संजीव बालियान ने इस सीट पर जीत प्राप्त की है.

Advertisement
BJP Candidate Sanjeev Kumar Balyan Winner of Muzaffarnagar Lok Sabha Election 2019
  • January 12, 2019 4:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. Muzaffarnagar Lok Sabha Elections Results 2019: राजनीति के सबसे बड़े रण लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी संजीव बालियान ने जीत का परचम लहराया है. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर हुए चुनावी महासंग्राम में बीजेपी नेता संजीव बालियान ने राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख उम्मीदवार अजीत सिंह को 6 हजार 526 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है. इस आम चुनाव में भाजपा के नेता संजीव बालियान को 5 लाख 73 हजार 780 वोट मिले. दूसरी ओर आरएलडी नेता अजीत सिंह को 5 लाख 67 हजार 254 वोटों से गुजारा करना पड़ा. वहीं अगर प्रतिशत के तहत मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के चुनावी नतीजे की ओर रुख जाए तो उसमें भारतीय जनता पार्टी के संजीव बालियान को सबसे ज्यादा 49.46 प्रतिशत वोट मिले. तो वहीं आरएलडी के नेता अजीत सिंह को 48.09 फीसदी वोट से संतुष्ट करना पड़ा.

अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट पर उम्मीदवारों को मिले वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान को 6 लाख 53 हजार 391 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे बसपा के उम्मीदवार कादिर राणा को 2 लाख 52 हजार 241 और सपा प्रत्याशी विरेंद्र सिंह 1 लाख 60 हजार 810 वोट मिले. वहीं कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार कुल 12 हजार 9 37 वोट मिले. बता दें कि साल 2014 के आम चुनाव में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से कुल 19 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.

मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम-

Uttar Pradesh-Muzaffarnagar
Results
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 Ajit Singh Rashtriya Lok Dal 565753 1501 567254 48.9
2 Sanjeev Kumar Balyan Bharatiya Janata Party 569535 4245 573780 49.46
3 Krishan Pal Singh Bharat Lok Sewak Party 2406 16 2422 0.21
4 S.S.K.S. Gangwal Bharatiya Bahujan Samta Party 1215 47 1262 0.11
5 Jaipal Singh Saini Jansatta Party 945 4 949 0.08
6 Mangeram Kashyap Majdoor Kisan Union Party 686 1 687 0.06
7 Ashok Independent 453 5 458 0.04
8 Ankit Independent 550 7 557 0.05
9 Neel Kumar Independent 4884 3 4887 0.42
10 Yajpal Singh Rathi Independent 2704 1 2705 0.23
11 NOTA None of the Above 5061 49 5110 0.44
Total   1154192 5879 1160071

वहीं अगर हम उम्मीदवार और पार्टियों को मिले वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी के संजीव बालियान को 58.98 प्रतिशत वोट पड़े. बसपा उम्मीदवार कादिर राणा को 22.77, समाजवादी पार्टी के विरेंद्र सिंह को 14.52 और कांग्रेस पार्टी के पंकज अग्रवाल मात्र 1.17 फीसदी वोट मिले. बता दें कि 2014 चुनाव में बीजेपी को इस सीट से अच्छी जीत मिली. करीब 4 लाख वोटों से भाजपा के उम्मीदवार ने बसपा प्रत्याशी को पटखनी दी. ऐसे में बीजेपी 2019 चुनाव में इस सीट को अखिलेश-मायवती के महागठंबधन के सामने जीतने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

Ghaziabad Lok Sabha Election 2014 Winner: 2014 में गाजियाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी के जनरल वीके सिंह ने कांग्रेस के राज बब्बर को हराया था

Meerut Lok Sabha Election 2014 Winner: मेरठ लोकसभा सीट से 2014 में बीजेपी के राजेन्द्र अग्रवाल ने कांग्रेस, बसपा और सपा को दी थी करारी मात

Tags

Advertisement