Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Uttar Pradesh Chunav 2022: बसपा से टिकट कटने पर पुलिस थाने में ही फुट-फुटकर रोए अरशद राणा

Uttar Pradesh Chunav 2022: बसपा से टिकट कटने पर पुलिस थाने में ही फुट-फुटकर रोए अरशद राणा

Uttar Pradesh Chunav 2022: मुजफ्फरनगर. Uttar Pradesh Chunav 2022: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बसपा (BSP)में टिकट बिक्री का जिन्‍न खड़ा हो गया है. प्रदेश के मुजफ्फरनगर से टिकट बिक्री का मामला सामने आ रहा है. यह मामला अब कोतवाली पहुंच गया है. बसपा नेता अरशद राणा (Arshad Rana) […]

Advertisement
Uttar Pradesh Chunav 2022: बसपा से टिकट कटने पर पुलिस थाने में ही फुट-फुटकर रोए अरशद राणा
  • January 14, 2022 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Uttar Pradesh Chunav 2022:

मुजफ्फरनगर. Uttar Pradesh Chunav 2022: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बसपा (BSP)में टिकट बिक्री का जिन्‍न खड़ा हो गया है. प्रदेश के मुजफ्फरनगर से टिकट बिक्री का मामला सामने आ रहा है. यह मामला अब कोतवाली पहुंच गया है. बसपा नेता अरशद राणा (Arshad Rana) ने पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन पर 67 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, थाने में शमसुद्दीन के खिलाफ तहरीर देते हुए बसपा नेता अरशद राणा के आंसू छलक आए और वे थाने में रोने लगे.

इंसाफ नहीं मिला तो कर लेंगे आत्मदाह- बसपा नेता अरशद राणा

थाने में शमसुद्दीन राईन के खिलाफ तहरीर देते हुए बसपा नेता अरशद राणा रो पड़े. उन्होंने बसपा पर इलज़ाम लगाते हुए कहा कि बसपा ने उनका मज़ाक बना दिया है. अरशद ने आगे बताया कि राईन ने ऑफिस में अंदर बिठाकर बताया था कि उनकी जगह किसी और को चुनाव लड़ा रहे हैं. आगे अरशद राणा ने अपने दुखों का व्याख्यान करते हुए कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो आत्मदाह कर लेंगे.

ये है पूरा मामला

मुज़फ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से बसपा से टिकट मांग रहे अरशद राणा ने बसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन पर 67 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत करने वह थाने पहुंच गये और कोतवाल के सामने फूट फूटकर रोने लगे, ये पैसा उन्होंने टिकट के लिए दिया था लेकिन बसपा प्रमुख मायावती ने टिकट पूर्व मंत्री के बेटे सलमान सईद को दे दिया.

यह भी पढ़ें:

UP Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 125 प्रत्याशियों में से 50 महिलाएं

Resignation Continues in BJP : भाजपा में इस्तीफों का दौर जारी, शिकोहाबाद से विधायक ने भी छोड़ी पार्टी

Advertisement