Advertisement

Muskan Khan : मालेगांव में अल्लाह-हू-अकबर का नारा बुलंद करने वाली मुस्कान के नाम पर किया उर्दू घर,

Muskan Khan नई दिल्ली, Muskan Khan  हिजाब विवाद में अल्लाह हू अकबर का नारा लगा कर मशहूर होने वाली मुस्कान खान एक बार फिर चर्चा में है. उनके जज़्बे से प्रभावित होकर मालेगांव की मेयर ने अब मालेगांव स्थित उर्दू घर का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. मुस्कान से प्रभावित होकर लिया फैसला एक […]

Advertisement
Muskan Khan : मालेगांव में अल्लाह-हू-अकबर का नारा बुलंद करने वाली मुस्कान के नाम पर किया उर्दू घर,
  • February 13, 2022 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Muskan Khan

नई दिल्ली, Muskan Khan  हिजाब विवाद में अल्लाह हू अकबर का नारा लगा कर मशहूर होने वाली मुस्कान खान एक बार फिर चर्चा में है. उनके जज़्बे से प्रभावित होकर मालेगांव की मेयर ने अब मालेगांव स्थित उर्दू घर का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा.

मुस्कान से प्रभावित होकर लिया फैसला

एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की मुस्कान मुस्लिम लड़कियों का चेहरा बन चुकी है. उनके जज़्बे ने उन्हें इतना प्रभावित किया है कि वह अब मालेगांव के उर्दू घर का नाम उनके नाम पर रखना चाहेंगी. हालाँकि अपने इस फैसले पर उन्होने ये भी बताया कि यदि कोई हिन्दू लड़की मुस्कान की जगह पर होती तब भी वो कुछ ऐसा ही करती. मेयर ने बतया की जैसे मुस्कान ने बहादुरी से फिरकापरस्तों का सामना किया है. वह वाकई सराहनीय है. जिसके बदले में वह उन्हें ये सम्मान देना चाहती हैं.

अल्लाह-हू-अकबर का लगाया नारा

कुछ दिनों से मांड्या के PES कॉलेज में बुर्के को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान मुस्कान की एक वीडियो काफी वायरल हो गयी. जिसमें वह अल्लाह-हू-अकबर का नारा बड़ी ही बहादुरी के साथ एक भीड़ के सामने लगाती देखी गयी. उनकी वायरल वीडियो के कारण अब वह इस विवाद में मुस्लिम लड़कियों का चेहरा बन गई हैं. इतना ही नहीं देश तो उनकी सराहना कर ही रहा है. साथ ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर उनकी तस्वीर लगा राखी है.

इनामों की हो रही है बौछार

मुस्कान खान की इस बहादुरी से भरी वीडियो के बाद अब उनपर कई उपहारों की भी बौछार हो रही है. मुंबई के बांद्रा के कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी भी पिछले दिनों मुस्कान के घर मांड्या पहुंचे थे. उन्हें कर्नाटक की शेरनी कहा जाने लगा है. जहां उन्हें पहले ही कई महंगे उपहार जैसे, आईफोन और स्मार्ट वाच गिफ्ट किये जा रहे है.

14 फरवरी को होनी है सुनवाई

हिजाब विवाद कर्नाटक के हाई कोर्ट में है. जहां बड़ी बेंच की सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी ने शैक्षणिक संस्थान खोलने के आदेश दिए हैं. साथ ही जब तक मामलें में फैसला नहीं लिया जाता तब तक, किसी भी तरह के धार्मिक कपड़े पहन कर स्कूल-कॉलेज में प्रवेश लेने पर सख्त मनाही है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement