नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक मुरली मनोहर जोशी 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. जोशी ने मंगलवार को खुद बताया कि भारतीय जनता पार्टी के महासचिव रामलाल ने उनसे कानपुर तो क्या कहीं ओर से भी लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. मुरली मनोहर जोशी के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने इस पर चुटकी लेना भी शुरू कर दिया. कुछ लोग कह रहे हैं कि अब जोशी का राजनीति को गुडबाय कहने का वक्त आ गया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जिस तरह से उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मना किया गया है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
ट्विटर पर एक यूजर का कहना है कि बीजेपी के एक निष्ठावान नेता के लिए अब चुनाव लड़ने के रास्ते बंद हो गए हैं.
पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी का कहना है कि जैसा मोदी और शाह ने आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ किया वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
उपासना सिंह ने लिखा है कि आपको समझना चाहिए कि आपका समय अब खत्म हो चुका है.
इनका कहना है कि बीजेपी के संस्थापकों के साथ ऐसा व्यवहार गलत है.त आप सोच सकते हैं कि भविष्य में आपके बाद वाले नेता आपके साथ भी ऐसा ही करेंगे.
एक यूजर ने ट्वीट किया है कि मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी ने हिंदुत्व की राजनीति की लेकिन वे हिंदू धर्म की जरूरी सीख संन्यास आश्रम में जाना भूल गए.
बीजेपी समर्थक एक यूजर का कहना है कि मुरली मनोहर जोशी के चुनाव नहीं लड़ने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से ज्यादा कांग्रेस वाले ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि बीजेपी अपने उम्रदराज नेताओं को साइडलाइन करने में लगी है. बीजेपी की लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची में भाजपा के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काट दिया था. आडवाणी के संसदीय क्षेत्र गुजरात के गांधीनगर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे साफ जाहिर है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत आला नेताओं ने कभी पार्टी के सर्वेसर्वा रहे इन वरिष्ठ नेताओं की अब मुख्यधारा की राजनीति में कोई जगह नहीं है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…