मुंबई, मुंबई में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस मामले में शनिवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राणा दंपत्ति के सहारे भाजपा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा राणा दंपत्ति की मदद […]
मुंबई, मुंबई में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस मामले में शनिवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राणा दंपत्ति के सहारे भाजपा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा राणा दंपत्ति की मदद कर रही है, साथी राउत ने कहा कि अब शिवसैनिक अमरावती में प्रदर्शन करेंगे.
मामले में संजय राउत ने नवनीत राणा पर पलटवार करते हुए कहा- “महाराष्ट्र सरकार पर प्रेशर बनाया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, उसको उसी भाषा में समझाया गया है. राणा दंपत्ति को अब मुंबई छोड़कर भागना पड़ रहा है, महाराष्ट्र में लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है.”
राउत ने आगे कहा कि अगर राज्य में कुछ भी गलत होता है तो उसकी जांच करने में पुलिस समक्ष है. कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई है, इस मामले में शिवसैनिकों का शुक्रिया करना चाहिए कि उन्होंने मातोश्री की सुरक्षा की. राउत ने आगे कहा कि नवनीत राणा के विरोध का भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने समर्थन किया है. ये बहुत ही गलत बात है, अब शिवसेना अमरावती जाएगी.
खार इलाके में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिक जमकर हंगामा कर रहे हैं. नवनीत के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं, और दोनों ने ही कल मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी, राणा दंपत्ति को इस मामले में मुंबई पुलिस का नोटिस भी मिला लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी हैं.
बता दें राणा दंपत्ति के हनुमान चालीसा के पाठ के फैसले के बाद सीएम के बंगले मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि वो शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. नवनीत के इस ऐलान के बाद ही शिवसैनिकों ने आज उनके आवास के बाहर जमकर हंगामा किया.
पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में क्यों रची गई आतंकी साजिश, DGP दिलबाग सिंह ने बताई वजह