लखनऊ. मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को मैनपुरी के आयोजित एक सभा में यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले हुए सपा और बसपा के गठबंधन को मजबूत बताया है. मुलायम सिंह ने दोनों पार्टियों के गठबंधन पर बोलते हुए उम्मीद जताई कि अब लोकसभा चुनाव में इन्हें कोई रोक नहीं सकेगा. बता दें कि यूपी की दो हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट उपचुनाव में सपा-बसपा गठबंधन को मिली कामयाबी के बाद दोनों पार्टियों के हौसले बुलंद हैं.
वहीं मुलायम ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए और यह उनका चरित्र दर्शाता है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में अपने साथी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुलायम ने कहा कि अब कोई भी सपा-बसपा गठबंधन हराने वाला नहीं है. यादव ने किशनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन अच्छी कोशिश है. यह पहल जारी रहनी चाहिए. दोनों के एक होने से लोकसभा चुनाव में उन्हें दिल्ली पहुंचने से कोई नहीं रोक सकेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने एसपी का सहयोग करने के लिए बीएसपी को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में महंगाई और भ्रष्टाचार साथ-साथ चल रहे है. महिलाएं समझदार हैं. वे समझ रही है कि किसे वोट देना है. उन्होंने कहा कि एसपी के पास जो नीतियां हैं, वे देश की किसी पार्टी के पास नहीं हैं.
मायावती का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला, कहा- भारत बंद से घबराई भाजपा कर रही दलितों का उत्पीड़न
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…