लखनऊ. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. वहीं, अस्पताल में बाहर निकल कर अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत में काफी सुधार हुआ है इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया […]
लखनऊ. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. वहीं, अस्पताल में बाहर निकल कर अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत में काफी सुधार हुआ है इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया है. सोमवार दोपहर में अस्पताल प्रशासन ने मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर एक हेल्थ बुलेटिन भी जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि मुलायम सिंह क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती हैं और लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं. हालांकि अब मुलायम सिंह यादव की तबियत में बहुत सुधार आया है.
डॉ. नरेश त्रेहन और डॉ. सुशीला कटारिया लगातार सपा संरक्षक की सेहत पर नज़र बनाए हुए हैं, 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का पिछले कई सालों से स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उन्हें यूरिन इन्फेक्शन की दिक्कत भी है. रविवार दोपहर को अचानक मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें फ़ौरन आईसीयू में भर्ती किया गया, डॉक्टरों ने जब चेकअप किया तो पाया कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था, इसके साथ ही ब्लडप्रेशर भी कम हो गया था. दरअसल, जब से मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता की मौत हुई है, तब से उनकी तबियत खराब है.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को किडनी इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन, सांस लेने में दिक्कत, कम ऑक्सीजन लेवल और लो ब्लड प्रेशर की दिक्कत है.
बीते दिन सीएम योगी ने अखिलेश यादव से फोन कर के नेता जी का हाल-चाल लिया. वहीं, पीएम मोदी ने भी अखिलेश यादव से फोन कर के नेता जी का हाल-चाल लिया, इसी कड़ी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी नेता जी का कुशलक्षेम लिया.
Bhadohi Fire: दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग से हाहाकार, 3 लोगों की मौत, 64 झुलसे