प्रयागराज। माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच का दायरा पहले से और बढ़ा दिया है. मुख्तार के बेटे सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी […]
प्रयागराज। माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच का दायरा पहले से और बढ़ा दिया है. मुख्तार के बेटे सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा की गिरफ्तारी के बाद अब दो बसपा सांसद भी ईडी की रडार पर आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों बसपा सांसदों में एक अंसारी परिवार से है तो दूसरा उनका करीबी है, ईडी जल्द ही इन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी और सरजील रजा से तो पूछताछ हो गई है और अब ईडी की टीम दोनों बसपा सांसदों का बयान लेने की फ़िराक में है. माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी का बयान ईडी पहले ही ले चुकी है, ईडी के समन के बाद अफजाल अंसारी ने 9 मई को प्रयागराज ईडी ऑफिस में अपना बयान दिया था. इसके बाद अब ईडी अफ़ज़ाल को एक बार फिर समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी कर रही है, फ़िलहाल जितनी जांच हुई है उसमें ये सामने आया है कि बसपा सांसद अफजाल अंसारी ही मुख्तार, उसके बेटों और ससुराल के लोगों के अवैध कारोबार को सियासी तौर पर संरक्षण दिलाते थे, कहा जा रहा है कि ईडी की टीम जांच में सहयोग न करने के आधार पर बसपा सांसद अफजाल अंसारी को गिरफ्तार कर सकती है.
माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले घोसी से बसपा सांसद अतुल राय भी ईडी के रडार पर है, दरअसल, अतुल राय लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से ही जेल में बंद हैं इस समय वो नैनी सेंट्रल जेल में हैं. अतुल राय ने कारोबार और सियासत की शुरुआत मुख्तार अंसारी के परिवार से जुड़कर ही की थी, इतना ही नहीं मुख्तार के परिवार और अतुल राय का कारोबार भी एक ही था. मुख्तार के परिवार की कंपनी मोबाइल टावर लगाने का काम करती है, जबकि अतुल राय की कंपनी मोबाइल टावर में तेल सप्लाई का काम करती है दोनों परिवारों का कारोबार जुड़ा हुआ है.