लखनऊ, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही यूपी पुलिस का माफियाओं के खिलाफ अभियान काफी तेज हो गया है, अब बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Case) को पुलिस ने चारों और से घेरना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में मुख्तार अंसारी के परिवार और करीबियों पर चार कार्रवाई की गई है, जिसमें मुख्तार की पत्नी और सालों के नाम पर बने गोदाम पर नोटिस चस्पा किया गया और उन्हें बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है, साथ ही एम्बुलेंस मामले में भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
सोमवार की आधी रात एक ओर जहाँ मुख्तार को बांदा जेल से लखनऊ लाया गया तो वहीं मऊ में एम्बुलेंस मामले में छापेमारी तेज कर दी गई है, इस मामले में मुख़्तार की करीबी माने जाने वाली डा. अल्का राय के मऊ स्थित अस्पताल पर भी बाराबंकी पुलिस ने पहुंच कर छापेमारी की. वहीं, अल्का राय के साथ आरोपित डा. एसएन राय के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. डॉ एसएन राय से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी ले लिया है.
पंजाब की मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी को जिस एम्बुलेंस से कोर्ट ले जाया गया था उसका फर्जी पंजीकरण बाराबंकी जिले में किया गया था, इस मामले की जांच के बाद नगर कोतवाली में केस दर्ज करवाया गया था, वहीं बता दें कि इसी मामले में शहर कोतवाल ने मुख्तार सहित इनके 13 साथियों पर दो दिन पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है.
बाराबंकी शहर कोतवाल सुरेश पांडेय ने आरोपी मुख्तार अंसारी , डा. अल्का राय और डा. शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, आनंद यादवमो. सुहैब मुजाहिद, सलीम, मो. जाफरी उर्फ शाहिद, सुरेंद्र शर्मा, मो. शाहिद, फिरोज कुरैशी, अफरोज खां उर्फ चुन्नू, जफर उर्फ चंदा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. ‘
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…