नई दिल्ली, मुख्तार अब्बास नकवी को क्या पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बना दिया गया है? किसी आधिकारिक ऐलान से पहले भाजपा सांसद हंसराज हंस ने इसे लेकर ट्वीट किया. उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनने पर पहले तो बधाई दी, फिर कुछ ही देर में ट्वीट डिलीट भी कर दिया.
बता दें कि बंगाल के मौजूदा राज्यपाल जगदीप धनखड़ को NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है, ऐसे में उनकी पोस्ट खाली होने के बाद किसी को तो उनकी जगह लेनी है. इस संबंध में मुख्तार अब्बास नकवी का नाम सबसे आगे है. इससे पहले राष्ट्रपति की रेस में भी नकवी का नाम था लेकिन NDA ने ऐन मौके पर द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया था.
भाजपा सांसद हंसराज हंस ने मुख़्तार अब्बास नकवी को बधाई देते हुए लिखा था, ‘केंद्र सरकार द्वारा मुख्तार अब्बास नकवी को बंगाल का नया राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई.’ थोड़ी ही देर बाद हंसराज हंस ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा भी दे दिया है और यह इस्तीफा मंजूर भी हो चुका है. मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को फिलहाल बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…