क्या मुख़्तार अब्बास नक़वी बनाए गए बंगाल के राज्यपाल? भाजपा सांसद ने बधाई देकर डिलीट किया ट्वीट

नई दिल्ली, मुख्तार अब्बास नकवी को क्या पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बना दिया गया है? किसी आधिकारिक ऐलान से पहले भाजपा सांसद हंसराज हंस ने इसे लेकर ट्वीट किया. उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनने पर पहले तो बधाई दी, फिर कुछ ही देर में ट्वीट डिलीट भी कर दिया. बता […]

Advertisement
क्या मुख़्तार अब्बास नक़वी बनाए गए बंगाल के राज्यपाल?  भाजपा सांसद ने बधाई देकर डिलीट किया ट्वीट

Aanchal Pandey

  • July 18, 2022 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, मुख्तार अब्बास नकवी को क्या पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बना दिया गया है? किसी आधिकारिक ऐलान से पहले भाजपा सांसद हंसराज हंस ने इसे लेकर ट्वीट किया. उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनने पर पहले तो बधाई दी, फिर कुछ ही देर में ट्वीट डिलीट भी कर दिया.

बता दें कि बंगाल के मौजूदा राज्यपाल जगदीप धनखड़ को NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है, ऐसे में उनकी पोस्ट खाली होने के बाद किसी को तो उनकी जगह लेनी है. इस संबंध में मुख्तार अब्बास नकवी का नाम सबसे आगे है. इससे पहले राष्ट्रपति की रेस में भी नकवी का नाम था लेकिन NDA ने ऐन मौके पर द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया था.

हंसराज हंस ने क्या लिखा

भाजपा सांसद हंसराज हंस ने मुख़्तार अब्बास नकवी को बधाई देते हुए लिखा था, ‘केंद्र सरकार द्वारा मुख्तार अब्बास नकवी को बंगाल का नया राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई.’ थोड़ी ही देर बाद हंसराज हंस ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा भी दे दिया है और यह इस्तीफा मंजूर भी हो चुका है. मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को फिलहाल बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

 

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Advertisement