• होम
  • राजनीति
  • पार्षद का चुनाव हारने पर कांग्रेस प्रत्याशी को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

पार्षद का चुनाव हारने पर कांग्रेस प्रत्याशी को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

भोपाल, रीवा जिले के हनुमना में पार्षदी का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. नगर परिषद के वार्ड 9 से कांग्रेस की टिकट पर हरिनारायण गुप्ता मैदान में थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से हरिनारायण को मात दे दी, यह खबर […]

MP Local Body Polls Result
  • July 17, 2022 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

भोपाल, रीवा जिले के हनुमना में पार्षदी का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. नगर परिषद के वार्ड 9 से कांग्रेस की टिकट पर हरिनारायण गुप्ता मैदान में थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से हरिनारायण को मात दे दी, यह खबर सुनते ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई. बता दें कि हरिनारायण गुप्ता कांग्रेस पार्टी हनुमना के मंडलम अध्यक्ष भी थे.

मध्यप्रदेश में आप की एंट्री

आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के जरिए मध्यप्रदेश मेंभी एंट्री कर ली है. सिंगरौली में AAP की मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल 9159 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज करवा ली है और उन्होंने कांग्रेस के अरविंद चंदेल को हराया वहीं भाजपा के चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा तीसरे नंबर पर रहे. मालूम हो कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद प्रचार करने सिंगरौली आए थे, यहाँ उन्होंने एक रोड शू भी किया था, जिसमें भारी भीड़ जुटी थी.

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण